मंडला @ पत्रिका. जिले के मोहगांव प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदिया जर में लकड़ी लेने गए युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया है। घटना बम्हनी थाना अंतर्गत चौकी पांडीवारा के ग्राम चंदिया जर की है। ग्रामीणों का कहना है कि हरि सिंह अपने घर से साइकिल में लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था।
लकड़ी लेकर जब हरि सिंह अपने घर वापस आ रहा था तब जंगल के रास्ते मे यह घटना हुई। दूसरे ग्रामीणों ने नदी पर शव देखा। जिसकी पहचान हरि सिंह निवासी ग्राम चंदिया जर के रूप में की गई है। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पांडीवारा चौकी पुलिस और वन विभाग को दी। वही जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुचीं, जिन्होंने मृतक के शरीर मे गहरे पंजो के निशान व सर पर पंजे व दांत के घाव देख कर पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का सामना भालू से हुआ है। फिलहाल पुलिस व वन विभाग की टीम ने अपने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
मंडला @ पत्रिका. जिले के मोहगांव प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले ग्राम चंदिया जर में लकड़ी लेने गए युवक पर भालू ने अचानक हमला कर दिया है। घटना बम्हनी थाना अंतर्गत चौकी पांडीवारा के ग्राम चंदिया जर की है। ग्रामीणों का कहना है कि हरि सिंह अपने घर से साइकिल में लकड़ी लेने जंगल गया हुआ था।
लकड़ी लेकर जब हरि सिंह अपने घर वापस आ रहा था तब जंगल के रास्ते मे यह घटना हुई। दूसरे ग्रामीणों ने नदी पर शव देखा। जिसकी पहचान हरि सिंह निवासी ग्राम चंदिया जर के रूप में की गई है। ग्रामीणो ने इसकी सूचना पांडीवारा चौकी पुलिस और वन विभाग को दी। वही जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुचीं, जिन्होंने मृतक के शरीर मे गहरे पंजो के निशान व सर पर पंजे व दांत के घाव देख कर पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक का सामना भालू से हुआ है। फिलहाल पुलिस व वन विभाग की टीम ने अपने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्ट मार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।