22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर परिषद में होंगे विकास कार्य करोड़ो का हुआ भूमिपूजन

निर्माण कार्यो की निरंतर की जा रही थी मांग

2 min read
Google source verification
नगर परिषद में होंगे विकास कार्य करोड़ो का हुआ भूमिपूजन

नगर परिषद में होंगे विकास कार्य करोड़ो का हुआ भूमिपूजन

भुआ बिछिया. नगर परिषद भुआ बिछिया क्षेत्रांतर्गत नगर के 15 वार्डो में डेढ़ करोड़ की राशि से विकास कार्य होंगे। वार्डवासियों द्वारा निर्माण कार्यो की निरंतर मांग जैसे आरसी नाली निर्माण, सीसी सड़क निर्माण व सड़क चौड़ीकरण कार्य, सीसी रोड रिनुवल कोड, एवं वार्डो में जहां नाली नहीं है। जिसके कारण निस्तार का पानी मार्गो में बहाव की समस्याओं को देखते हुए वार्डो में नाली निर्माण कार्य एवं सड़क निर्माण कार्यो कराए जाएंगे। निर्माण कार्य हो जाने से वार्ड वासियों को आवागमन के लिए मूलभूत सुविधा प्राप्त होगी। नगर परिषद अध्यक्ष बिजेन्द्र कोकडिय़ा ने बताया कि नगर विकास के तहत वार्डो की समस्याओं को चिन्हित करते हुए अतिअवश्यक कार्यो को प्रथामिकता की श्रेणी में रखा गया है। नगर परिषद के विशेष सम्मेलन बैठक एवं पीआईसी बैठक में सर्वसम्मित के निर्णयानुसार निकाय के द्वारा विगत माह में प्रशासकीय एवं शासकीय औपचारिकताओं की पूर्ती करते हुये निविदा आमंत्रित की गई। नगर विकास के तहत ठेकेदारों को निर्माण कार्य के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं।
ये होंगे निर्माण कार्य
नगर परिषद के अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों में वार्ड क्रमांक 2 में परवीन बेगम के घर से आनंद धुर्वे के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य की लागत राशि 6 लाख 58 हजार, वार्ड क्रमांक 4 में सीमा झारिया के घर से सिद्व बाबा मंदिर तक सड़क रिनुवल कोड लागत राशि लगभग 6 लाख एवं लक्ष्मी रजक के घर से शिवचरण के घर तक की निर्माण कार्य की लागत राशि 8 लाख। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 6 में अनिल ठाकुर कम्यू्यटर सेंटर से हम्मी लाल पटवारी के घर एवं शंकर मंदिर तक सीसी रोड निर्माण कार्य की लागत राशि 16 लाख, वार्ड क्रमाक 15 में मुख्य मार्ग से एनएच 30 से सुरेन्द्र यादव के घर तक डब्यूबीएम रोड निर्माण कार्य की लागत राशि 18 लाख 94 हजार के लगभग राशि हैं। वार्ड क्रमांक 11 में हवन राजपूत के घर से प्रभु नामदेव के घर तक सीसी रोड रिनुवल निर्माण कार्य की लागत राशि 11 लाख 48 हजार लगभग, वार्ड क्रमांक 7 में नरेन्द्र दूबे के घर से सीसी रोड आरसीसी नाली निर्माण कार्य की लागत राशि 10 लाख लगभग, वार्ड क्रमांक 5 में कल्याण आश्रम से पूर्व निर्मित सीसी रोड तक रिनुवल निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि 9 लाख लगभग है। वार्ड क्रमांक 12 में शशि चौरसिया के घर से सार्वजनिक कुंआ तक सीसी रोड निर्माण कार्य की लागत राशि 6 लाख वार्ड क्रमांक 10 में विजय बर्मन के घर से द्वारका सोनी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य जिसकी लागत राशि 9 लाख रुपए लगभग हैं। इसके साथ ही अन्य निर्माण किए जाने हैं। जिसका भूमि पूजन नगर परिषद अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह कोकडिय़ा, उपाध्यक्ष अजयपुरी गोस्वामी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय नरूला, एचआर कुरैशी उपयंत्री, संतोष विश्वकर्मा, पार्षद ज्योति कुलस्ते, प्रदीप झारिया, नरेन्द्र धुर्वे, ज्योति नानकानी, रामकुमारी परते, रानू राजपूत, माधुरी दुबे, जगदीश कसार, मनीषा राजेश राय, शशि चौरसिया, छोटेलाल कुलस्ते, विवेक पाण्डेय, प्रेमवती कुम्हरे आदि की उपस्थिति में किया गया।