24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में मरे लोगों की सैलरी से बीवी को लखपति बना रहा था कंप्यूटर ऑपरेटर

Big Scam : मध्य प्रदेश के मंडला जिले में निवास ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर ने 45 लाख का घोटाला किया है..।

2 min read
Google source verification
Big Scam

Big Scam: मध्यप्रदेश के मंडला जिले के निवास ब्लॉक के बीईओ ऑफिस के एक कंप्यूटर ऑपरेटर का काला चिट्ठा जब खुला तो हर कोई हैरान रह गया। दरअसल यहां कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश बर्मन ने 11 लोगों के साथ मिलकर मृत कर्मचारियों के नाम का वेतन और भत्ते का भुगतान कराकर 45 लाख रूपए का घोटाला किया है। पुलिस ने 5 महीने की जांच के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश बर्मन सहित कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

बीवी-रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किए पैसे

पुलिस की जांच में पता चला है कि निवास ब्लॉक के बीईओ कार्यालय का अस्थाई कर्मचारी कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश बर्मन काफी समय से मृत कर्मचारियों के वेतन को अपने रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर कर रहा था। यही नहीं बर्मन ने साल 2020 अगस्त में मृत एक सहायक कर्मचारी के नाम का वेतन अपनी पत्नी के अकाउंट में कर उसे लखपति बना लिया है। घोटालेबाज ऑपरेटर ने छात्रवृत्ति की राशि, बोर्ड की संबद्धता शुल्क, और हाउस रेंट में भी कई गड़बड़ियां कर अपने रिश्तेदारों का मालामाल कर रखा है। कंप्यूटर ऑपरेटर सतीश ने साल 2018 से लेकर 2024 तक 6 सालों में करीबन 45 लाख का घोटाला किया है।


यह भी पढ़ें- एमपी की मंत्री का बहनोई निकला नशीली कफ सिरप का बड़ा तस्कर, गिरफ्तार

ऐसे खुला घोटाला

भोपाल के कोष एवं लेखा निदेशालय की टीम को बीईओ कार्यालय के कुछ लेन-देन संदिग्ध लगे। जिसके कारण जबलपुर के कोष एवं लेखा विभाग को इसकी जानकारी दी और मई के महीने में जांच के लिए पत्र भेजा गया। इसके तुरंत बाद ही इस मामले की जांच शुरू हुई। यह जांच लगभग 5 महीने तक चली जहां इस मंगलवार जिला प्रशासन के निर्देश पर विभाग ने निवास थाने में इस घोटाले की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज करने के बाद 5 क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज किया गया।


यह भी पढ़ें- 'रॉयल हम हम' स्पा सेंटर में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 1 ग्राहक के साथ 4 लड़कियां पकड़ाईं