21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो जिले को जोडऩे बुढऩेर नदी पर बने पुल

जनप्रतिनिधि नहीं दे रहे ध्यान, पुल बनने से ग्रामीणों को मिलेगी सुविधा

2 min read
Google source verification
दो जिले को जोडऩे बुढऩेर नदी पर बने पुल

दो जिले को जोडऩे बुढऩेर नदी पर बने पुल

दो जिले को जोडऩे बुढऩेर नदी पर बने पुल
मंडला। जिले के अंतिम छोर में बसा वनांचल क्षेत्र मवई आज भी विकास से कोसो दूर है, यहां का संपर्क भी सैकड़ों से कटा हुआ है। संकर्प जोडऩे वाले मार्ग बारिश के सीजन में बाढ़ की चपेट में आ जाते है। जिससे आवागमन अवरूद्ध हो जाता है। बारिश के चार माह लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। विकासखंड मवई की बुढऩेर नदी दो जिलों की सीमा से होकर गुजरती है। इस नदी पर पुल बनने से मंडला जिले का मवई ब्लाक और डिंडौरी जिले का समनापुर एक दूसरे के संपर्क में आ जाएंगे।
बताया गया कि मंडला जिले के मवई और डिंडौरी जिले के समनापुर को जोडऩे वाले मार्ग में धनगांव के पास बुढऩेर नदी पर पुल नहीं है। जिसके कारण ग्रामीणों को नदी पार कर मंडला और डिंडोरी की आवाजाही करनी पड़ रही है। यहां पुल निर्माण से दोनों जिलों के ग्रामीणों को आवाजाही में आसानी हो जाएगी। डिंडौरी जिले के दो दर्जन से अधिक गांव को सुविधाएं बढ़ जाएगी। क्षेत्र के ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से यहां पुल निर्माण की मांग की है बावजूद इसके प्रशासन और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे है।
दोनो तरफ है पहुंच मार्ग:
बता दे कि दोनों जिलों में बुढऩेर नदी के किनारे तक पहुंच मार्ग है। इसके बावजूद धनगांव में बुढनेर नदी में पुल का निर्माण नहीं हुआ है। यहां नदी के दोनो तरफ पक्की सड़क बनी है। पुल ना बनने के कारण ग्रामीण नदी पार कर आवाजाही कर रहे है। ठंड के बाद चार महिने नदी से पैदल और वाहन से ग्रामीण नदी पार कर रहे है लेकिन बारिश के समय में यहां आवागमन बंद हो जाता है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

दूरी हो जाएगी कम :
डिंडौरी जिले के ढोलबीजा खितगांव, जुनवानी, जलेगांव समेत दो दर्जन से अधिक गांव की समनापुर से दूरी 25 किमी मीटर है लेकिन मवई सिर्फ सात किमी है। जिससे यहां ने रहवासी उपचार, बाजार और अन्य कार्य मवई आकर आसनी से करते है। यहां पुल निर्माण होने के बाद यहां ग्रामीणों को आसानी होगी। पुल बनने से मवई और डिंडौरी की दूरी कम हो जाएगी।
जल्द बनाया जाए पुल :
धनगांव समेत अन्य ग्रामों के ग्रामीणों ने बताया कि इस नदी में पुल निर्माण उनके लिए वरदान से कम नहीं है। सुविधाओं के साथ व्यापार भी बढ़ेगा। जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी व लोगों को फायदा होगा और क्षेत्र को विकास होगा। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर मंडला, विधायक बिछिया और सांसद मंडला से मांग की है कि पुल निर्माण कराने के लिए प्रयास किये जाए जिससे आने वाले समय में उन्हें सुविधाएं मिल सके। आवागमन में परेशानी ना हो।
नहीं दे रहे ध्यान :
बुढऩेर नदी में पुल निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हुई है। विधायक सांसद तक कई बार आवेदन दिये है लेकिन कोई समस्या का निराकरण नहीं कर पा रहा है। जिससे ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा है। ग्रामीणों के आरोप है कि यहां प्रशासन के द्वारा वनांचल में बसे ग्रमणों की उपेक्षा की जा रही है।