17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धान की बंपर आवक, खरीदी का लक्ष्य पार

1.95 लाख एमटी का था लक्ष्य, अब तक की स्थिति में 2.07 लाख एमटी की हो चुकी खरीदी

2 min read
Google source verification
धान की बंपर आवक, खरीदी का लक्ष्य पार

धान की बंपर आवक, खरीदी का लक्ष्य पार

मंडला. इस बार जिले के धान खरीदी केन्द्रों में धान की बंपर आवक हुई है। इसके चलते लक्ष्य से अधिक की खरीदी हो गई है। इस बार धान खरीदी का लक्ष्य 1 लाख 95 मेट्रिक टन (एमटी) का रखा गया था जिसमें अब तक की स्थिति में करीब 2 लाख 7 हजार मेट्रिक टन की खरीदी हो चुकी है जबकि अभी खरीदी समाप्ति के लिए तीन कार्य दिवस का समय बाकी है।

दूसरी ओर, अब तक खरीदी केन्द्रों से महज 50 प्रतिशत ही उठाव हुआ है और सभी वेयरहाउस फुल हो गए हैं जिसके चलते ओपन केपों में धान रखी जा रही है। हालांकि ओपन केपों में उपज रखे जाने से इसके खराब होने की संभावना बनी रहती है। पूर्व में जिले के कई ओपन केपों से समय में मिलिंग के लिए उठाव नहीं होने से हजारों क्विंटल धान खराब हो गई थी जिसे बाद में ओने-पोने दाम में नीलाम किया गया था।

उठाव में तेजी नहीं

इस बार समर्थन मूल्य में धान बेचने के लिए 38464 किसानों ने अपना पंजीयन कराया था जिसमें अब तक 34388 किसानों से 207821 एमटी धान धरीदी की गई है, जिसमें मात्र 156383 एमटी धान का ही परिवहन किया गया है। परिवहन नहीं होने से किसानों को इसका सीधा नुकसान उठाना पड़ रहा है। जितनी धान खरीदी केन्द्र से सुरक्षित गोदाम में पहुंच रही है उसी धान का संबंधित किसान को भुगतान किया जा रहा है। जिले में खरीदी गई उपज को सुरक्षित रखने के लिए पर्याप्त सरकारी वेयर हाउस उपलब्ध नहीं है जिसके चलते प्राइवेट वेयर हाउसों को किराये में लेकर उपज रखी जा रही है। इस बार भी अब तक मात्र 50 प्रतिशत ही खरीदी केन्द्रों से उठाव हुआ है और अभी से गोदाम फुल हो चुके हैं और अब ओपन केपों में धान परिवहन कराया जा रहा है। सेमरखापा अचली में ओपन केपों के प्रभारी ने बताया कि प्रतिदिन 17 से 18 ट्रक धान विभिन्न धान खरीदी केन्द्रों से पहुंच रही है अब तक की स्थिति में यहां 12954 एमटी धान की आवक हुई है, जिसके 3 लाख 26 हजार धान से भरे वारदाने यहां रखे हुए जिन्हें बड़े-बड़े तिरपालों से ढांककर सुरक्षित किया गया जा रहा है।