
नो ड्यूज के लिए विद्युत विभाग में पहुंच रहे उम्मीदवार
मंडला. त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नाम-निर्देशन प्रक्रिया का प्रारंभ हो गई है। पंचायत चुनावों के लिए सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों को नॉमिनेशन फॉर्म के साथ पंचायत का नो ड्यूज सर्टिफिकेट प्रस्तुत करना होगा। यह नो ड्यूज सर्टिफिकेट निर्वाचन के पहले के वित्त वर्ष तक का होना आवश्यक होगा। इसके साथ ही बिजली बिल भी बकाया नहीं होना चाहिए। प्रमाण पत्र नहीं दिए जाने पर नमांकन निरस्त कर दिया जाएगा। जिसके चलते ग्राम पंचायत के साथ विद्युत विभाग में उम्मीदवारों का पहुंचना शुरू हो गया है। विद्युत विभाग में काफी भीड़ लग रही है। बुधवार को मोहगांव विद्युत विभाग में काफी भीड़ देखी गई है। मोहगांव विद्युत विभाग के अंतर्गत 38 पंचायत आते हैं। जहां सुबह 10 बजे से 3 बजे तक प्रमाण पत्र वितरण किया जाना है। लेकिन बुधवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली गुल रहने से कर्मचारियों को भी ऑनलाईन बिल जांच करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं ग्राम पंचायत के लिए सचिव, जनपद पंचायत के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत और जिला पंचायत के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा नो ड्यूज के प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे। ऐसे उम्मीदवार, जिनके नाम पर कोई बिजली कनेक्शन नहीं है, उनके संबंध में विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा प्रमाण पत्र दिया जाएगा कि हमारा कोई बकाया नहीं है। इसके लिए सभी विद्युत कार्यालयों में विशेष काउंटर बनाए गए हैं। नो ड्यूज सर्टिफिकेट निर्वाचन के पहले के वित्त वर्ष तक का होना आवश्यक होगा। इसके साथ ही बिजली बिल भी बकाया नहीं होना चाहिए।
Published on:
16 Dec 2021 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
