मंडला. नेशनल हाइवे 30 में तेज रफ्तार इनोवा कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे जिनमें से दो ने किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन दो कार के साथ ही नदी में डूब गए। समय पर मदद ना मिलने से दोनो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हादसा बबैहा पुल में हुआ। वैसे तो रोजाना हाईवे में कहीं ना कहीं हादसे हो रहे है, वजह गुणवत्ताविहीन मार्ग निर्माण के साथ हाईवे स्थित सभी पुलों की जर्जर हालत है। मार्ग तो हादसे को आमंत्रण दे ही रहे है, इसके साथ ही मंडला से जबलपुर के बीच बने पुल भी खतरनाक हो गए है। पुल भी जर्जर अवस्था में है, यहां पुल की रैंलिग भी कमजोर हो चुकी है, पुल में भी गड्ढे हो गए है जो हादसे को न्यौता दे रहे है। बबैहा पुल में यह तीसरी बड़ी घटना है। जिसमें एक से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी। पीछले वर्ष इसी पुल से एक कार गिरी थी, जिसमें 2 लोगो की मौत हो गई। उसके कुछ महीने बाद ही कार्य कर रहे 4 मजदूरों को ट्रक ने रौंद दिया था। जिसमें चारों की मौत हो गई थी। मार्ग निर्माण में ठेकेदार की मनमानी जारी है। नेशनल हाइवे निर्माण के लिए पहले जिस कंपनी को टेन्डर मिला था वह समय में काम नहीं कर सकी। जिसके कारण टेन्डर निरस्त कर दिया गया। नये सीरे से ठेकेदार को काम मिला है। जिसको लगभग 4 माह हो गए उनके द्वारा भी प्राथमिकता से काम नहीं किया जा रहा है। एनएच के प्रतिक्षालय में में अधिक कार्य कराया जा रहा है। जबकि क्षतिग्रस्त व अधूरे मार्ग का निर्माण रूका हुआ है।
कालपी से आ रही रही थी कार
जानकारी अनुसार कालपी से मंडला आ रही एक कार जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। दो लोग कान्हा के लिए निकले थे वहीं दो युवक पदमी के पास ग्राम मुरमखाप किसी काम से आ रहे थे। जो कि कालपी के पास से कार में सवार हुए थो। वाहन मंडला के पास बबैहा पुल में अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई। वाहन में सवार बलवेंद्र मसराम एवं नारद तुमराची जो की वाहन चालक है। उन्होंने अपनी जान बचाते हुए वाहन की कांच तोड़कर पानी से बाहर निकल गए। लेकिन अभी भी उसमें दो युवक नाम सियाराम कोरचे एवं धर्मेन्द्र मरावी गाड़ी में फंसे रहे। बरगी डेम के भराव के कारण पुल के नीचे गहराई भी अधिक है। जिससे वाहन सहित दोनो युवक कुछ ही देर में डूब गए। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर डायल 100 और कोतवाली मंडला पुलिस पहुंची। वाहन और फंसे दो युवकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू कार्य किया गया। घटना से तीन घंटे बाद करीब 3.30 बजे युवकों के शव को कार से बाहर निकाला गया। क्रेन की मदद से कार को भी नदी से बाहर निकाला गया।
पुल में लगी भीड़
इस घटना के बाद से ही बबैहा पुल पर लोगों का जमावाड़ा लगना शुरू हो गया। बड़ी संख्या में बबैहा पुल के आसपास लोगों का जमावाड़ा लगा रहा। वहीं पुलिस दल भी मौके पर पहुंचा। जहां भीड़ को अलग करते हुए हाईवे के यातायात में व्यवधान नहीं आने दिया।
कलेक्टर ने दिए थे मरम्मत के निर्देश
बता दें कि विगत दिनों कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने नेशनल हाईवे मार्ग और पुलों का निरीक्षण किया था, जिसमें बबैहा स्थित पुल की रैंलिग की मरम्मत करने के निर्देश दिए थे, लेकिन पुल की रैंलिग का सुधार कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किया गया। नतीजा यह हुआ कि एक चौपहिया वाहन की फिर जल समाधि बन गई। इस हादसे में दो युवकों को अपनी जान गंवानी पड़ी।