
jabalpur
मंडला. नेशनल हाइवे 30 मंडला-जबलपुर मानो इस रूट के हर ग्रामीण के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। आए दिन इस मार्ग पर या तो जाम की स्थिति निर्मित हो रही है या फिर हाइवे के निर्माण की धीमी गति से परेशान ग्रामीण इस हाइवे पर चक्काजाम कर रहे हैं। एक बार फिर ग्रामीणों ने इस हाइवे पर चक्काजाम लगा दिया। बताया गया है कि हाइवे पर ही साप्ताहिक हाट बाजार भरता है। इस बाजार में न सिर्फ स्थानीय व्यापारी अपनी दुकानें लगाते हैं बल्कि आसपास के ग्रामीण अंचलों के अलावा दूर दराज के व्यापारी भी अपनी दुकानें लगाते हैं। सड़़क पर दुकाने लगाने से आवाजाही में परेशानी होती है। आने जाने के दौरान कई बार वाहनचालक दुकानदारों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं तो कई बार इसी दौरान विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। जानकारी के अनुसार, एक बार फिर हाट बाजार में पसरी लापरवाही के विरोध में स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।
इस दौरान आने जाने वाले वाहनचालकों और ग्रामीणों के बीच विवाद की स्थिति भी बनी। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बढ़ते विवाद को देखकर पुलिस को सूचना दी गई लेकिन थाने से समय पर कोई मदद नहीं मिली। नतीजा यह रहा कि नेशनल हाइवे पर स्थित बीजाडांडी में 3-4 घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। क्षेत्रवासियों की समझाइश पर ग्रामीणों और वाहन चालकों के बीच के विवाद को शांत किया गया। तब कहीं स्थिति सामान्य हुई। लेकिन पुलिस प्रशासन की लापरवाही से स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि तीन-चार घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा। इस दौरान कोई भी प्रशासनिक या पुलिस का अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा जो घोर लापरवाही का उदाहरण है। ग्रामीणों ने मांग की है कि हाइवे पर भरने वाले हाट बाजार को कहीं और शिफ्ट किया जाए ताकि यहां से आवागमन सुव्यवस्थित हो सके।
Published on:
05 Oct 2021 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
