
Changed Super-100 Plan Selection Exam Rules
मंडला। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं की परीक्षा उत्र्तीण करने वाले शासकीय विद्यालयों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चयन करने के लिए सुपर-100 परीक्षा का आयोजन किया जाता है। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं में अध्ययन करने के लिए शासकीय सुभाष उत्कृष्ट उच्च माध्य विद्यालय भोपाल अथवा शासकीय उच्च माध्य विद्यालय मल्हाराश्रम इन्दौर में प्रवेश दिया जाता है। साथ ही देश की प्रख्यात व्यावसायिक संस्थाओं के पाठ्यक्रमों जैसे इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीए पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देकर तैयारी कराना है। इस के लिए शिक्षा सत्र 2018-19 से शासन द्वारा चयन प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। योजना अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले तथा अन्य वर्ग में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले सभी इच्छुक विद्यार्थियों के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 28 जून 2018 को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में किया जाएगा।
ये होगी प्रक्रिया
जानकारी के अनुसार, चयन परीक्षा आवेदन के लिए प्राचार्य सबसे पहले इंटरनेट पर विमर्श पोर्टल खोलेंगे। फिर पोर्टल पर आरएमएसए को लाग-इन कर क्लिक करेंगे। इसमें प्राचार्य अपने स्कूल का डाइस कोड तथा पासवर्ड इंटर करेंगे। विद्यालय की सूची खुलने पर सुपर 100 चयन परीक्षा के पात्र छात्रों के नाम प्रदर्शित होंगे। प्राचार्य पात्र छात्रों एवं पालकों की बैठक आयोजित कर चयन परीक्षा देने हेतु प्रेरित करेंगे। पात्र छात्रों के आवेदन के करने के आधार पर प्राचार्य इस बात कर ध्यान रखेंगे कि विमर्ष पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जून 2018 को सांय 05.00 बजे के बाद डाटा एन्ट्री नहीं हो सकेगी। जिला षिक्षा अधिकारी उदयभान पटैल द्धारा इस हेतु जिले के समस्त शासकीय हाईस्कूल एवं हायर सैकेण्डरी विद्यालय के प्राचार्यो को निर्देषित किया गया है कि योजना से सम्बंधित विभाग के निर्देष एजुकेषन पोर्टल से डाउनलोड कर निर्देषों का अक्षरष: पालन करते हुये अधिक से अधिक पात्र छात्रों को आवेदन कराया जाना सुनिष्चित करे ताकि शासन की महत्वाकांक्षी योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा सके।
Published on:
03 Jun 2018 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
