
उमंग और खुशी के साथ बच्चों ने किया स्कूल में प्रवेश
मंडला. स्कूल चलें हम अभियान के अंतर्गत शालाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। उक्त कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जिला स्तर पर 70 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। स्कूल चले हम अभियान 2022-23 का प्रथम चरण 17 जून से 31 जुलाई तक संचालित किया जाएगा। स्कूल चले हम गतिविधि कैलेंडर के अनुसार १७ जून को माध्यमिक शाला राजो में शाला प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिस में उपस्थित सदस्यों को छात्रों के नामांकन, उपस्थिति, छात्रों की उपलब्धि स्तर तथा शासन के द्वारा समय-समय पर जारी नवीन शैक्षणिक निर्देशों के साथ अध्ययन अध्यापन की प्रस्तावित कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित बच्चों का तिलक वंदन कर स्वागत किया गया। उक्त प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में डाइट मंडला से प्राचार्य केएस सूर्याम, लेखापाल सियाराम सैयाम विकासखंड स्त्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केंद्र बिछिया माखन सिंह चौहान, प्रधानाध्यापक माध्यमिक शाला राजो, सुकवरिया उइके, सरिता मरकाम, पालक, एसएमसी के सदस्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। शास हाई स्कूल ग्वारा शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। जिसमें किरण यादव, प्रभारी प्रचार्य नर्मदा प्रसाद चक्रवर्ती, भगवान दास यादव, राम गोपाल राय, सुरेश कुमार तिवारी, शाहिदा बेगम कुरैशी, राधे श्याम उइके आदि उपस्थित रहे।
मोहगांव. शासकीय उत्कूष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहगांव में स्कूल चलें हम अभियान के तहत प्रवेशोत्सव मनाया गया। बच्चों की उपस्थिति में संस्था के शिक्षकों ने बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें भी प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में संस्था प्रमुख नारायण भवेदी, वरिष्ठ शिक्षक धामके मिश्रा, आरके दुबे, जीएस तेकाम, आरएन मरावी, नरेश पाण्डया, जे कछवाहा, पी मरावी, दयाल दास धनंजय उपस्थित रहे।
सेमरखापा में मनाया गया प्रवेश उत्सव
विकासखंड मंडला के एक परिसर एक शाला के अंतर्गत संचालित एंकर शाला शासकीय हाई स्कूल सेमरखापा में शंकर सिंह मरावी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडला की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव मनाया गया। कक्षा एक में प्रवेश योग्य नौनिहालों के घर में जाकर उनका तिलक वंदन कर माला पहनाकर टॉफिया दी गई। उनके पालकों का भी सम्मान किया गया । इसके पश्चात शाला के शिक्षकों ने पालकों के साथ नव प्रवेशी छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय लाये। विद्यालय में एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को तिलक लगाकर पुष्पहार पहनाए गए और उनकी आरती उतारी गई। कार्यक्रम के दौरान एसएस मरावी ने पालकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को विद्यालय नियमित रूप से भेजें एवं शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के प्राचार्य अखिलेश चंद्रोल ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय का संक्षिप्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के महत्व पर कृष्ण कुमार हरदहा ने विस्तार पूर्वक बताया। शिक्षक राजकुमार सिंगौर द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षकों, शाला प्रबंधन समिति, पालकों का सहयोग रहा।
कन्या निवास में प्रवेश उत्सव
निवास. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवास में प्राचार्य शोभा अय्यर, पीके तिवारी, अहिरवार सोमवती बरकड़े, अंकिता विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव में छात्राओं एवं पालकों को एक नई दिशा देते हुए यह समझाया गया कि ज्ञान का अर्जन कैरियर के लिए कितना महत्व रखता है छात्राओं के लिए पढ़ाई जिंदगी में बहुत मायने रखती है क्योंकि आगे चलकर वह दो पीढिय़ों, दो परिवारों में समन्वय से शिक्षा की डगर को आगे बढ़ाती है ।ग्रामीण अंचल से पधारे माता पिता को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और वह अपने क्षेत्र में भी हमारा संदेश पहुंचाएं इसके लिए उन्हें प्रेरित किया गया छात्राओं की पढ़ाई बीच में अधूरी ना रहे वह अपने अध्यापन को पूर्ण करें। प्राचार्य शोभा अय्यर ने एक प्रवेश गीत प्रस्तुत किया।
Published on:
18 Jun 2022 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
