
अघोषित बिजली कटौती से नागरिक हो रहे परेशान
मंडला/निवास. निवास में स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय पर उपभोगताओं ने कार्यालय का घेराव किया। लचर बिजली व्यवस्था को सुधारने की बात कही और अंदोलन की चेतावनी दी गई। बताया गया की निवास क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती लगातार जारी है। थोड़ी सी बारिश हवा तूफान में नगर सहित आसपास की बिजली बंद कर दी जाती है। विभाग के दूरभाष में संपर्क करने पर कोई कॉल नहीं उठाता। लापरवाही को लेकर आक्रोशित नागरिकों ने निवास मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। सबसे पहले बिजली कार्यालय का घेराव किया, नारेबाजी की ओर बाद में निवास तहसीलदार को अनुविभागीय अधिकारी, कलेक्टर व बिजली विभाग के उच्च आधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि निवास नगर क्षेत्र के अंतर्गत विद्युत सप्लाई के लिए 95 एमएम का केबल लगाया जाना चाहिए। निवास में 50 एमएम का केबल लगाया गया है। जिससे लोड नहीं मिल पाने के कारण कभी भी फाल्ट हो जाता है। बिजली चली जाती है, उक्त परेशानी से उपभोक्ता लंबे समय से परेशान है। विद्युत संबंधी परेशानियों के लिए जब संबधित लाईनमेन को फोन किया जाता है तो वे आने से स्पष्ट मना कर देते है।कभी-कभी 8-8 घंटे तक विद्युत प्रवाह बंद रहता है लेकिन अधिकारियों के फोन नहीं लगते और उपभोक्ताओं को यह पता नहीं चल पाता की विद्युत प्रभाव क्यो बंद है। अनेक महीनो से चल रही अनिमितताओं और पूरे माह कटौतियों के बावजूद उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कमी नहीं हो रही है। बढ़ा चढ़ा कर बिल दिए जा रहे हैं। शिकायत किये जाने पर कोई कार्यवाही नहीं होती।
आंदोलन की चेतावनी
मांग की गई है कि निवास में 132 केवी का बड़ा सब स्टेशन स्थापित किया जाए। निवास में पदस्थ सहायक तथा कनिष्ठ अभियंता को हटाया जाए। विद्युत प्रवाह हेतु 95एमएम का केबल डाला जाए। पावर हाऊस में विद्युत संबंधी किसी भी शिकायत को तत्काल दर्ज करते हुए उसका निराकरण किया जाए। यदि लाईनमेन और अन्य कर्मचारियों की कमी है तो उसकी पूर्ति की जाए। वर्तमान में मनेरी लाईन से निवास की सप्लाई की जाती है, उक्त सप्लाई दो स्थानो शहपुरा, डिंडोरी की ओर से आने वाली लाईन से भी की जाए। 15 दिन में समस्या दूर ना होने पर क्षेत्रवासियों ने विद्युत मंडल कार्यालय का घेराव करने के साथ ही चका जाम आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
निवास क्षेत्र में बिजली विभाग की लगातार लापरवाही देखी जा रही है। संपर्क करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है। बिना सूचना के कटौती की जा रही है।
राजेश जैन, अधिवक्ता निवास
निवास क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है। बिजली कटौती को लेकर बिजली सप्लाई को लेकर उच्च आधिकारी से चर्चा कर बेहतर व्यवस्था बनाएंगे
एसके सक्सेना, कनिष्ठ अभियंता निवास
ज्ञापन में बताया गया की बिजली विभाग अघोषित कटौती कर रहा है। हल्की सी बारिश में बिजली बंद कर दी जाती हैं। समस्या के समाधान के लिए संबंधित आधिकारी से चर्चा की जाएगी।
आरके खंपरिया, निवास तहसीलदार
Published on:
20 Jul 2022 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
