24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story–कमलनाथ सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा रविवार को गौ माता ब

कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा 26 सितंबर से चित्रकूट से शुरू की है

Google source verification

मंडला. कमलनाथ सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा रविवार को गौ माता बचाओ यात्रा लेकर मंडला पहुंचे। कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा 26 सितंबर से चित्रकूट से शुरू की है जो 10 अक्टूबर को उज्जैन में समाप्त होगी। बाबा ने न केवल सनातन विरोधियों की निंदा की बल्कि यह भी कहा कि सनातन का जो भी विरोध करेंगे चाहे वे किसी भी दल के हों, उनकी निंदा ओर विरोध करेंगे। बाबा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की बनाई गौ शालाओं को बंद किया जिस वजह से गायें सड़कों पर है और मर रही हैं। बाबा ने आरोप लगाया कि भाजपा गौ माता पर ध्यान इसलिए नहीं देती क्योंकि गौ माता वोट नहीं देती। यदि गायें वोट देती तो भाजपा इनके लिए जरूर कोई योजना बनाती। उन्होंने कहा कि जब गौ माताएं सड़कों पर हैं तो संत समाज भी सड़कों पर है और गौ माताओं को बचाने अभियान चला रहा है।

मंडला. कमलनाथ सरकार में मंत्री का दर्जा प्राप्त रहे कम्प्यूटर बाबा रविवार को गौ माता बचाओ यात्रा लेकर मंडला पहुंचे। कम्प्यूटर बाबा ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा 26 सितंबर से चित्रकूट से शुरू की है जो 10 अक्टूबर को उज्जैन में समाप्त होगी। बाबा ने न केवल सनातन विरोधियों की निंदा की बल्कि यह भी कहा कि सनातन का जो भी विरोध करेंगे चाहे वे किसी भी दल के हों, उनकी निंदा ओर विरोध करेंगे। बाबा ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि कांग्रेस की बनाई गौ शालाओं को बंद किया जिस वजह से गायें सड़कों पर है और मर रही हैं। बाबा ने आरोप लगाया कि भाजपा गौ माता पर ध्यान इसलिए नहीं देती क्योंकि गौ माता वोट नहीं देती। यदि गायें वोट देती तो भाजपा इनके लिए जरूर कोई योजना बनाती। उन्होंने कहा कि जब गौ माताएं सड़कों पर हैं तो संत समाज भी सड़कों पर है और गौ माताओं को बचाने अभियान चला रहा है।