20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क चौड़ीकरण की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण अधूरा

पानी निकासी की व्यवस्था नहीं

2 min read
Google source verification
सड़क चौड़ीकरण की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण अधूरा

सड़क चौड़ीकरण की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी निर्माण अधूरा

मंडला. शहर के बड़ चौराहा से नेहरू स्मारक और बड़ चौराहा से ही बिंझिया चौराहा तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। ये दोनों मार्गों पर सड़क चौड़ीकरण काम काम अभी काफी बाकी है जबकि टेंडर की शर्तों के अनुसार यह काम जून माह में पूरा कर लिया जाना था ताकि आमजनों को बरसात के दौरान असुविधा का सामना न करना पड़े लेकिन नपा के अधिकारियों की उदासीनता और ठेकेदार की मनमानी के कारण दोनों मार्गों पर चौड़ीकरण का काम अधूरा है। अब बरसात शुरू हो चुकी है ऐसे में डामरीकरण कर पाना मुश्किल हो जाएगा और यदि ऐसा किया गया तो सड़क की मजबूती नहीं रह जाएगी।

दो साल पहले जारी हुए थे टेंडर

बड़ चौराहा से नेहरू स्मारक तक सड़क चौड़ीकरण के लिए जानकारी अनुसार वर्ष 2021 में टेंडर जारी किए गए थे जिसके अनुसार अब तक यह काम बहुत पहले ही पूरा हो जाना था लेकिन इस मार्ग पर लगे पेड़ों की कटाई की जिम्मेदारी नगरपालिका की थी। नगरपालिका द्वारा पेड़ों की कटाई में ही दो साल का समय लगा दिया गया यहां तक अब तक पेड़ों की कटाई का काम जारी है। पेड़ों की कटाई समय में नहीं होने से सड़क चौड़ीकरण का काम देर से शुरू होने से सड़क चौड़ीकरण देर शुरू हुआ हालांकि समयावधि बढ़ाते-बढ़ाते 30 जून 2023 निर्धारित की गई थी लेकिन अभी इस मार्ग पर काफी काम अधूरा है।

बिंझिया मार्ग में कछुआ गति से काम

बड़ चौराहा से बिंझिया चौराहा तक भी सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया गया है। इसकी निर्माण अवधि भी 30 जून 2023 निर्धारित थी इस मार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम भी कछुआ गति से ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर सड़क की चौड़ाई कहीं कम तो कहीं ज्यादा की जा रही है।

जहां सड़क बन चुकी वहां फिर से सजने लगीं दुकानें

दोनों ही मार्गों में जहां चौड़ीकरण का काम कुछ हुआ है वहां फिर से अस्थायी दुकानें लगने लगी है। चौपाटी आने वाले ग्राहक यहां मुख्य मार्ग में अपने वाहनों को खड़ा कर रहे हैं आने वाले दिनों में चौपाटी के उपर और नपा परिसर में बनाई गई दुकानों का संचालन शुरू होने से यहां सड़क में ही वाहनों की संख्या बढ़ जाएगी। इसके लिए प्रशासन को अभी से पार्किंग के लिए समुचित प्रयास करना चाहिए। सड़क चौड़ीकरण किए जाने से यह माना जा रहा था कि इससे इन मार्गों पर आवागमन के दौरान होने वाली समस्या से निजात मिलेगा लेकिन फिलहाल जितना निर्माण हुआ है और उसमें जिस तरह से अस्थायी दुकानें लगाई जाने लगी है। इसी के साथ आसपास संचालित दुकानों में आने वाहनों ग्राहकों के दो पहिया, चार पहिया वाहन इस मार्ग पर खड़े किए जा रहे हैं उससे सड़क चौड़ीकरण का कोई खास फायदा दिखाई नहीं दे रहा है।