मंडला. युवकों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद खुनी संघर्ष में बदल गया। गाली गुफ्तार के बाद युवक एक दूसरे पर टूट पड़े और इसी दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू के हमले से बुरी तरह से घायल युवक तड़पता रहा चाकू उसकी पीठ में ही फंसी रही। जिसे साथियों ने किसी तरह जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां भी चिकित्सकों ने चाकू निकाले बिना ही तत्काल युवक को जबलपुर रेफर कर दिया। कोतवाली थाना के अंतर्गत बुधवार की सुबह लगभग 7 बजे यह विवाद हुआ। जानकारी के अनुसार अर्जुन बरमैया निवासी रंगरेज घाट जो साउंड सिस्टम संचालन का कार्य करता है। अपने साथी राहुल पटेल के साथ बस स्टैंड की एक दुकान में चाय नाश्ता के लिए गया हुआ था। इसी दौरान कार से रंगरेज घाट निवासी भीमा नंदा अपने साथियों के साथ उसी दुकान पर पहुंचा और पुरानी रंजिश के चलते विवाद करने लगा। गाली गलौज से मना करने पर राहुल पटेल पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू राहुल के पीठ में घुस गया। इस दौरान वही मौके पर खड़े बड़ी खैरी निवासी सौरभ यादव ने झगड़ा शांत कराने बीच बचाव करने पहुंचा तो भीमा ने सौरभ पर भी हमला कर दिया। दुकान पर कढ़ाई पर रखे गर्म तेल को झारा के माध्यम से उसके ऊपर डाल दिया। जिससे सौरभ को भी चोट लगी है। घटना के संबंध में अर्जुन बरमैया ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराई है। चाकू के हमले से गंभीर रूप से घायल राहूल पटेल को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर किया गया है। कोतवाली पुलिस ने धारा 294, 323, 506, 307 के तहत मामला कायम कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।