19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सहस्त्रधारा में लोगों की उमड़ी भीड़,

प्राकृतिक सौंदर्य के बीच भाया अहीनों का नृत्य

2 min read
Google source verification
सहस्त्रधारा में लोगों की उमड़ी भीड़,

सहस्त्रधारा में लोगों की उमड़ी भीड़,

मंडला. पर्यटन क्षेत्र सहस्त्रधारा में रविवार को मड़ई का आयोजन किया गया। गौंझी ग्राम पंचायत के अंतर्गत पड़ने वाले सहस्त्रधारा में वैसे तो हमेशा ही लोगों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन मड़ई व अन्य विशेष दिनों में लोग यहां पहुंचकर पिकनिक का मजा भी लेते हैं। गुरुवार को भी सहस्त्रधारा का सुंदर नजारा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। शहरी क्षेत्र के नजदीक होने के कारण इस क्षेत्र के मड़ई में ग्रामीण क्षेत्र से लोगों के साथ ही शहरी क्षेत्र के लोगों की भी खासी भीड़ देखी गई। मृदंग की थाप, हाथ में लकड़ी और फरसा के साथ अपनी धुन में नाचते गाते अहीरों की टोली मड़ई ब्याहने पहुंची। जगह-जगह इस टोली का स्वागत किया गया। मेले में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और जमकर खरीदारी भी की गई। अहीरों की टोली नृत्य करते हुए मेला प्रांगण पहुंची। जहां चंडी पूजन के बाद अहीरों की टोली नृत्य करती हुई नगर के विभिन्न स्थलों से होकर गुजरी। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। घर-घर जाकर उन्होंने लोगों को आशीर्वाद दिया। सुबह के समय पहुंचे लोगों ने नर्मदा में स्नान करने शिव मंदिर व अन्य मंदिरों में पूजा अर्चना की। युवाओं की टोली जगह-जगह भोजन पकाकर पिकनिक मनाते नजर आई। लोग पूरे परिवार के साथ मनोरम दृश्य देखते रहे। झूले के साथ अन्य मनोरंजन के साधनों के पास लोगों की काफी भीड़ रही। देर रात तक लोग सहस्त्रधारा में घूमते नजर आए। मड़ई में जूते चप्पल, गुब्बारे, सब्जी-भाजी, खेल खिलौने, कपड़ों के अलावा मनहारी की दुकानें लगाई गई।

कल से सीतारपटन का मेला होगा शुरू

अंजनिया के सीतारपटन मेले का भी आकर्षण रहता है। यहां 8 नवंबर से तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी शुरुआत मंगलवार से होगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। सीतारपटन अपने आप में एक ऐतिहासिक महत्व रखता है। ऐसा यहां के स्थानीय लोगों का मानना है। यहां भी 50-50 किमी दूर से लोग मेले का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। बर्तन, कपड़ा सहित अन्य घरेलू सामग्री की दुकान लगाने दूर दूर से व्यापारी पहुंचते हैं।