
मंडला. आत्मनिर्भरता अत्यंत आवश्यक है, और फिर यदि आर्थिक क्षेत्र की बात की जाए तो आर्थिक आत्मनिर्भरता का तो कोई विकल्प ही नहीं है। बांस से उपयोगी वस्तुओं व कलाकृतियों का निर्माण करने का यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से छात्राओं के लिए भविष्य में आर्थिक-आत्मनिर्भरता की दिषा में अत्यंत सहायक सिद्ध होगा, जिससे उन्हें सम्मान व प्रतिष्ठा की प्राप्ति भी होगी। उक्त आशय के उद्गार वरिष्ठ प्राध्यापक व प्रभारी प्राचार्य प्रो शरद नारायण खरे ने शासकीय जेएमसी कन्या महाविद्यालय में बीस दिवसीय अल्पावधि रोजगार प्रशिक्षण के समापन अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। गल्र्स कॉलेज में विवेकानंद कैरियर मार्ग-दर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान व डीके रोहितास ग्रंथपाल के संयोजन में बांस से सामग्री व कलाकृतियों का निर्माण के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। संचालक निषार कुरैषी के मार्गदर्शन में एवं प्रशासनिक अधिकारी फीरोज अहमद खान व प्रशिक्षक सुरेश धुर्वे तथा सुरजीत बरकड़े द्वारा सिखाया जा रहा था। उन्होनें अपने अनुभव भी प्रस्तुत किए। बुधवार को समापन हुआ व प्रशिक्षणार्थियों को प्रभारी प्राचार्य व वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो शरद नारायण खरे ने प्रमाण-पत्र वितरित किए। चालीस छात्राओं ने प्रषिक्षण प्राप्त किया। बांस से बनाई हुईं सामग्री का प्रदर्र्शन भी किया गया। प्रश्क्षिण संयोजक रोहितास ने कहा कि हम प्रकोष्ठ के माध्यम से यही प्रत्यन करते हैं, कि हम छात्राओं को आर्थिक-आत्मनिर्भरता व स्वरोजगार की ओर उन्मुख कर सकें, यह प्रशिक्षण उसी दिशा में हमारी एक सार्थक चेष्टा है। प्रशिक्षकों व छात्राओं ने भी अपने अनुभव सबसे बांटे। कार्यक्रम विजया श्याम, अनिल बाजपेयी, राशि तिवारी, छात्राओं में प्रीति चुरहे, शीलकुमारी, जागृति यादव, नमिता सराठे एवं समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
-----------------------------------------
आवास दिलाने अध्यक्ष पहुंचे वार्डवासियों के घर
नैनपुर. केन्द्र सरकार योजना का लाभ सभी लोगों को मिले इसके लिए नगर पालिका परिषद नैनपुर के जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने पहल शुरू कर दी है। बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष नरेश चंद्रोल, पार्षद एवं नगरपालिका अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वार्ड क्रमां ११ व १२ का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आगामी समय में प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के उदï्देश्य से भूमी हीन परिवारों की जानकारी ली गई। साथ ही वार्डवासियों की अन्य समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया।
Published on:
14 Dec 2017 11:25 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
