17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाबा हरदेव सिंह की याद में मनाया समर्पण दिवस

संत निरंकारी समाज का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
बाबा हरदेव सिंह की याद में मनाया समर्पण दिवस

बाबा हरदेव सिंह की याद में मनाया समर्पण दिवस

नैनपुर. संत निरंकारी समाज ने समर्पण दिवस मनाया। संत निरंकारी मंडल शाखा नैनपुर में विशाल सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग संत निरंकारी सत्संग भवन नैनपुर में आयोजित था। जिसमें जबलपुर से आई बहन लीलावती बचवानी ने बताया कि बाबा हरदेव सिंह का जीवन मानवता को समर्पित था।

हमारा हर कर्म मानवता के लिए होना चाहिए। एक उम्र भी कम है प्यार के लिए लोग कहां से वक्त निकाल लेते है नफरत के लिए। जीवन बहुत छोटा है हर समय दुनिया में प्यार ही बांटो। जाहिर है कि संत निरंकारी मिशन एक आध्यात्मिक मिशन है। मिशन का लक्ष्य मानव को निराकार प्रभु का बोध करवाकर जीवन की संकीर्णताओ से ऊपर उठाना है। बहन लीलावती ने बताया कि हर वक्त यह याद रहे कि जीवन में कुछ भी हो जाए हमने प्रीत प्यार और नम्रता की राह नहीं छोड़नी है। सेवा सिमरन सत्संग करते हुए अपने जीवन को सफल बनाना है।

नैनपुर शाखा के मीडिया प्रभारी कैलाश कटियार ने बताया कि सत्संग में संत निरंकारी मंडल के सेवादार भाई बहन समस्त संगत व नगर के नागरिक भी उपस्थित रहे। सभी के लिए भोजन प्रसादी भी रखी गई। सत्संग के दौरान नैनपुर शाखा के मुखी महात्मा ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा ने आए हुए सभी भाइयों और बहनों का आभार प्रकट किया।