26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- ट्रक की टक्कर से कार चालक की मौत, दो की हालत गंभीर

हाल जानने पहुंचे जिला न्यायाधीश

Google source verification

निवास. निवास मंडला मार्ग के बीच तरवानी घाट पर एक ट्रक और चार पहिया वाहन की आमने सामने टक्कर होने पर चालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग कार पर फंसे रहे। जिन्हें निकालने में लोगों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ओर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर भर्ती कराया गया। यहां के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार मंडला के अधिवक्ता मुकेश श्रीवास्तव पिता राम गोपाल उम्र 50 वर्ष और उनके जूनियर अधिवक्ता विनोद गोंटिया पिता रामा प्रसाद और चालक श्याम बिहारी निवासी छोटी खैरी कोर्ट के काम से निवास की ओर आ रहे थे। वहीं निवास की ओर से मंडला की ओर एक ट्रक जा रहा था। तरवानी घाट पर दोनो वाहनों की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की घटना स्थल पर ही चालक की मौत हो गई। वही कार पर घायल फंसे रहे जिन्हे बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी 108 एम्बुलेंस को दी गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वही बताया गया कि घटना के बाद से ट्रक चालक ट्रक को छोड़कर फरार हो गया। घटना की जांच निवास पुलिस कर रही हैं। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

हाल जानने पहुंचे जिला न्यायाधीश

घटना की जानकारी जैसे ही निवास न्यायालय जिला न्यायाधीश मनोज कुमार लड़िया प्रथम श्रेणी, न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा बठेजा ओर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों को लगी तो वह निवास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे।