18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- सड़कों पर बह रहा नालियों का गंदा पानी

कीचड़ में तब्दील रामनगर से पदमी मार्ग, फिसल रहे दो पहिया वाहन

Google source verification

बीती रात से हो रही बेमौसम बरसात ने जन जीवन को प्रभावित कर दिया है। दिन भर छाए रहे बादलों के साथ रिमझिम बारिश से वातावरण में नमी घुल गई है। जिससे तापमान में खासी गिरावट आ गई। ठंड के एहसास के साथ लोगों के काम भी प्रभावित हुए हैं। वहीं बरसात के पानी के साथ एक बार फिर सड़कों और नालियों में गंदगी भी तैरती नजर आई। बुधवारी बाजार और नगर के कुछ वार्डो में नालियों में भरा पानी सड़कों से होकर गुजरा। सबसे सघन इलाके वाले बुधवारी बाजार क्षेत्र से लेकर मुख्य मार्ग में बांसुरी वादन चौक से रेलवे फाटक तक पानी निकासी के लिए नाली का अभाव है। नगर पालिका परिषद चाहे जिसकी भी रही हो इस बाबत किसी ने सोचा ही नहीं। नतीजतन आज भी बाजार का पानी और गंदगी की निकासी की कोई माकूल व्यवस्था नहीं बन पाई है। पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से थोड़ी सी ही बरसात में समूचे बाजार में गंदगी पसर जाती है। अव्यवस्थित और बेतरतीब बाजार में मनमाने तरीके से लोग अपनी व्यवस्था अनुसार कचरा फेंक देते है। इसी बीच यदि बरसात हो जाए तो सड़को पर गंदगी पैर पसर लेती है। वही नगर के कुछ वार्डो में खासकर वार्ड 15 और वार्ड 9 सहित अन्य वार्डो में भी यही आलम है। सफाई के आभाव में यहां नालियां बजबजा रही हैं। ऊपर से बेमौसम की बरसात ने सफाई की पोल खोल कर रख दी है। वार्डो में नाली की नियमित सफाई न हो पाने से गंदगी के आलम में बरसाती बीमारियों के खतरे का अंदेशा बना हुआ है। वार्ड 9 में काली मंदिर इलाके में पानी निकासी के आभाव में नालियां गंदगी से अटी पड़ी है।