28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story :- खरहर घाट में मिल रहा कॉलोनी का गंदा पानी

कॉलोनी का गंदा पानी पूरे घाट में फैल रहा

Google source verification

मंडला. रपटा घाट परिसर में स्थित खरहर घाट में गंदगी का अंबार सालों से दिखाई दे रहा है जिसका खामियाजा श्रद्धालुओं को भुगतना पड़ रहा है। यहां कॉलोनी का गंदा पानी पूरे घाट में फैल रहा है। कॉलोनी के गंदे पानी का उचित निकासी नहीं होने के कारण पूरा पानी नर्मदा नदी में जा रहा है जिससे नर्मदा नदी प्रदूषित हो रही है। यहां बह रहे गंदे पानी के कारण घाट में काई भी लग चुकी है। जिसके कारण आए दिन लोग फिसल रहे हैं। जबकि जिम्मेदार शासन-प्रशासन के कर्मचारी भी यहां रोजाना पूजा पाठ करने आते है लेकिन उनकी नजर इस गंदे पानी में नहीं पड़ती है। सिर्फ और सिर्फ यहां श्रद्धालुओं को ही परेशान होना पड़ता है। यह समस्या आज की नहीं है। इसका कई बार समाजसेवियों ने विरोध किया है। नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए सरकार अनेक मुहिम जा रही है लेकिन जिला के प्रसिद्ध दर्शनिक स्थल रपटा घाट जहां पहुंचते ही श्रृद्धालु निराश होते दिखाई दे रहे है। यहां बनाए गए घाट के नीचे से गंदा पानी की निकासी नर्मदा जी की तरफ होने के कारण नाली का रूख घाट की तरफ कर दिया गया है जिससे कॉलोनी का गंदा पानी पूरे घाट में फैल रहा है। नाम मात्र के लिए नाली नुमा गढ्ढा खोद दिया गया है। बेहतर निकासी न होने से पानी घाट में फैल रहा है। श्रद्धालुओं का कहना है कि शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान दें गंदे पानी की निकासी का उचित प्रवधान करें। नर्मदा तट तक पहुंचने में काफी दिक्कतें हो रही हैं।

स्थानीय निवासी अतूल बघेल, अमित बैरागी, ऋषभी बैरागी, गोल्डी चौरसिया, विकास गुप्ता आदि का कहना है कि विभिन्न धार्मिक पर्वों पर श्रद्घालु दूर-दूर से नर्मदा में स्नान करने पहुंचते हैं। पूर्व में नर्मदा शुद्घिकरण के नाम इसमें मिलने वाले शहर के 16 नालों को ट्रीटमेंट किए जाने की बात कही गई जानकारी अनुसार अब तक इन 16 में से मात्र 3 ही नालों का पानी ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से शुद्घ किया जा सका था जिस पर भी सवाल खड़े हैं बाकि वार्डों का गंदा दूषित पानी नालियों, नालों के माध्यम से नर्मदा नदी में सीधे-सीधे जाकर मिल रहा है। लाला बहादुर शास्त्री वार्ड, स्वामी सीताराम वार्ड काली मंदिर के पास, रंगरेज घाट एवं सिंहवाहिनी वार्ड स्थित नावघाट के साथ ही उपरी क्षेत्र के कई वार्डों का दूषित पानी नालियों से होते हुए यहां स्थित बड़े नाले से होकर सीधे नर्मदा नदी में मिल रहा है। एक तरफ नगर पालिका द्वारा नर्मदा तटों में नर्मदा शुद्घिकरण को लेकर बड़े-बड़े अक्षरों में कई संदेश लिखे गए हैं वहीं नगर पालिका शहर में नर्मदा शुद्घिकरण को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही है। रपटा घाट से लगे खरहर घाट में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को नगर पालिका की लापरवाही के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घाट से नाले के गंदे पानी की निकासी हो रही है। लंबे समय से नाला का पानी घाट के बीच से बहने के बाद भी निकासी के लिए नगर पालिका ने अब तक उचित प्रबंध नहीं किया है। जिससे श्रृद्धालुओं रोष पनप रहा है।