
जिला प्रशासन ने गौरव दिवस को लेकर किया लोगों लॉन्च
मंडला. डाइट मंडला में जिले के गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में जनप्रतिनिधि, समाजसेवियों पदाधिकारी तथा जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने उपस्थितजनों को जानकारी दी कि आगामी 14 एवं 15 नवंबर को मंडला जिले का गौरव दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने आग्रह किया कि इस आयोजन में ज़िले का हर घर, हर परिवार का व्यक्ति शामिल हो। यह आयोजन जिला प्रशासन का आयोजन न होकर जिले के प्रत्येक निवासी का आयोजन है।
अनावरण कार्यक्रम में मंडला विधायक देवसिंह सैयाम, नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा, जयदत्त झा एवं प्रफुल्ल मिश्रा एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। गौरव दिवस का लोगो एवं ग्राफिक्स (फ्लेक्स) लॉन्च किए गए। साथ ही 14 एवं 15 नवम्बर को मंडला गौरव दिवस के आयोजन के लिए मशाल जलाकर सभी तहसीलों के लिए रवाना की गई। यह मशाल सभी तहसीलों में पहुंचकर गौरव दिवस के आयोजन का संदेश देगी तथा स्थानीय लोगों को आयोजन में शामिल होने प्रेरित करेगी। मशाल जलाकर एसडीएम नैनपुर को मशाल सौंपी गई। इसके बाद विधायक देवसिंह सैयाम ने प्रतीकात्मक रूप से मशाल को नैनपुर तहसील के लिए रवाना किया। बैठक में उपस्थितजनों ने गौरव दिवस के आयोजन के संबंध में सुझाव भी दिए।
Published on:
06 Nov 2022 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
