मंडला. कक्षा 12 वीं के परीक्षा परिणाम आने के बाद अब छात्र-छात्राएं कॉलेज में एडमीशन के लिए ऑन लाईन सेंटरों में आवेदन कराने पहुंच रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी जहां कॉलेजों में सीट कम हैं वहीं छात्र-छात्राओं की संख्या अधिक होने से ऑनलाईन आवेदन लिए जाने से ऑन लाइन सेंटरों में छात्र-छात्राओं की भीड़ सुबह से जुट रही है। पूर्व में छात्र-छात्राओं को अपने जरूरी प्रमाण पत्रों को किसी व्याख्याता या अन्य वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों से सत्यापन कराना पड़ता था लेकिन अब इसकी जगह ई-सत्यापन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें छात्र-छात्राएं कॉलेज में एडमिशन के लिए जब ऑन लाईन सेंटर में दस्तावेजों की कॉपी अपलोड कराते हैं तो उनके दस्तावेज ऑन लाइन ही सत्यापित हो जाते हैं इससे छात्र-छात्राओं को अपने प्रमाण पत्रों को सत्यापित कराने के लिए भटकना नहीं पड़ता। वहीं दस्तावेज अधूरे होने के कारण कई विद्यार्थियों को मायूस होकर घर वापस लौटना पड़ रहा है। जानकारी अनुसार उच्च शिक्षा विभाग ने पंजीयन के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र के संबंध में भी निर्देश जारी किए हैं। जिसमें इच्छुक आवेदकों को पंजीयन के साथ दस्तावेज अपलोड करना है। जिन आवेदकों का ई-सत्यापन नहीं हुआ है ऐसे आवेदकों को पंजीयन के समय ई-सत्यापन के लिए दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना होगा। इसमें अंकसूची (न्यूनतम अर्हकारी परीक्षा स्नातक प्रथम वर्ष हेतु 12वीं, स्नातकोत्तर प्रथम), जाति प्रमाण-पत्र अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, संवर्ग प्रमाण पत्र (दिव्यांग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के संबंधी, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों के पाल्य आदि) अपलोड करनी है। बता दें कि यदि छात्र-छात्राएं उपरोक्त में से कोई भी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं तो उन्हें दाखिला प्रक्रिया के दौरान फीस में कुछ छूट मिलती है लेकिन कई आवेदक विद्यार्थियों के पास प्रमाण-पत्र तो हैं, लेकिन जानकारी के अभाव में वे इनका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में उन्हें बार-बार ऑनलाइन सेंटर पर चक्कर लगाना पड़ रहा है।
इस समय कॉलेजों में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं नजर आ रहे हैं। कोई प्रवेश की प्रक्रिया जानना चाह रहा है तो कोई ऑन लाईन आवेदन के बाद अपने दस्तावेजों के सत्यापन के लिए कॉलेज पहुंचा है। प्रवेश की प्रक्रिया इस बार चार चरणों में होगी। पहले चरण में छात्राओं के लिए पंजीयन शुल्क नहीं रखा गया है। वहीं छात्रों को 100 रुपये ही देने होंगे लेकिन दूसरे चरण से छात्र-छात्राओं को 500-500 रुपये पंजीयन शुल्क देना पड़ेगा। इसलिए छात्र-छात्राओं का प्रयास है कि उनका पंजीयन पहले ही चरण में हो जाए। रानी दुर्गावती स्नात्कोत्तर महाविद्यालय से मिली जानकारी अनुसार कॉलेजों में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहला चरण 25 मई से प्रारंभ हो गया है जो 29 जून तक चलेगा। इसी तरह स्नात्कोत्तर में 26 मई से 30 जून तक आयोजित हो रहा है। पहले चरण में स्नातक में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 25 मई से 12 जून एवं स्नातकोत्तर में प्रवेश के लिए 26 मई से 13 जून के बीच ऑनलाइन माध्यम से पंजीयन कराना है। 26 मई से 15 जून के बीच सहायता केन्द्र पर दस्तावेज सत्यापन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग स्नातक में प्रवेश के लिए 19 जून को एवं स्नात्कोत्तर में प्रवेश के लिए 20 जून को प्रवेश लिस्ट जारी करेगा। इसके बाद आवेदक विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश शुल्क का भुगतान कर प्रवेश लेना होगा। इस बार विभाग चार चरणों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगा।