
यातायात का दबाव बढ़ने पर अब निवास-बरेला मार्ग पर भी बन रहे जाम के हालात
मंडला / निवास. मंडला-जबलपुर मार्ग पर आवागमन करने वाले लोग इस समय परेशान हैं। कूड़ामैली में ब्रिज निर्माण के लिए बनाए गए बायपास को आवाजाही लायक बनाने के लिए फूलसागर से बरेला मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही पर 8 जुलाई तक रोक लगाई गई है। अब भारी वाहन जहां निवास मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं। यह मार्ग हाईवे की अपेक्षा संकरा होने से अब इस मार्ग में भी जाम लगने लगा है। बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात यहां जाम की स्थिति बन गई। जैसे तैसे सुबह थोड़ी देर के लिए जाम खुला, जिसके बाद भारी वाहन सकरी घाट में खराब हो गया। इसके चलते दोबारा जाम लग गया, जो करीब तीन घंटे तक लगा रहा। मुख्य मार्ग के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।हाइवे के डायवर्सन में चल रहा काम
एमपीआरडीसी डीएम राजेंद्र चंदेल के अनुसार नेशनल हाईवे 30 के मंडला-जबलपुर मार्ग के मौजूदा टेंडर की प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है। टेंडर सबमिट हो चुके हैं और 7 जुलाई से टेंडर खोले जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। वहीं इस संबंध में केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों को डायवर्सन की तत्काल व्यवस्था करने की बात कही है। बता दें कि केंद्रीय मंत्री गडकरी की मंडला में की गई घोषणा के अनुरूप मौजूदा कॉन्ट्रेक्टर का कॉन्ट्रेक्ट निरस्त कर मंडला से बरेला के बीच करीब 63 किमी मार्ग में नेशनल हाईवे के मापदंड अनुसार जरूरी सुधार और शेष बचे निर्माण के लिए करीब 54 करोड़ का टेंडर जारी किया है लेकिन प्रशासकीय स्वीकृति के इंतजार में इसकी तिथि बार बार आगे बढ़ रही थी। अब जबकि स्वीकृति मिल गई है तो आज 7 जुलाई से टेंडर खुलने की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी।
निर्माण में देरी, निवास मार्ग पर बढ़ा दबाव
रायपुर से जबलपुर ट्रक से लोहा लेकर जा रहे वाहन चालक चेतराम सिंह का कहना है कि शासन-प्रशासन द्वारा मुख्य हाईवे के निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है पहले बबैहा पुल के मरम्मतीकरण के लिए सीधे मार्ग से सभी तरह के वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया गया और अब कूड़ामैली में बायपास सुधार के नाम पर फिर निवास मार्ग से भारी वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है। इसी तरह अन्य ट्रक चालक चालकों का कहना है कि निवास मार्ग भारी वाहनों की आवाजाही के लायक नहीं है, यह मार्ग सकरा होने से एक साथ दो वाहन विपरीत दिशा में नहीं गुजर पाते। कई बार सड़क से उतरने के कारण बरसात में ट्रक के चके कीचड़ में फंस जाते हैं और यहां जाम लग जाता है।
दिसंबर तक निर्माण पूरा होने की उम्मीद
शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए जिले के लोगों का जबलपुर ज्यादा आवागमन होता है। इसके अलावा हाईवे होने से छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य प्रदेश से वाहनों की आवाजाही इस हाईवे से होती है। हाईवे का निर्माण कराने वाली कंपनी ने अधूरी सड़क के बाद भी टोल टेक्स की वसूली में देर नहीं की और एक के बाद कई टोल टेक्स नाके बना दिए। हाईवे निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। एमपीआरडीसी के डीएम राजेन्द्र चंदेल का कहना है कि मंडला-जबलपुर मार्ग के शेष कार्य और सुधार के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अंतर्गत पहाड़ी कटिंग, राइडिंग क्वॉलिटी क्रेक, कांक्रीट पैनल सुधार सहित अन्य कार्य होने हैं। दिसंबर 2023 इस मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाने की उम्मीद जताई है।
अब निवास-बरेला मार्ग में भी वाहन फंसने, जाम के समाचार सामने आने लगे हैं। जानकारी अनुसार इस मार्ग पर सकरी घाटी में एक ट्रक बीच रास्ते में अचानक खराब हो गया। जिससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इसी दौरान निवास की ओर से डाला ग्राम एक केस लेने जा रही एंबुलेस इस जाम में फंस गई। जाम की सूचना पर निवास थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी और उनका स्टाफ, मनेरी चैकी प्रभारी और स्टाफ के साथ तहसीलदार शंकर मरावी भी मौके पर पहुंच गए। सकरी घाटी में बिगड़े ट्रक को जेसीबी की मदद से हटवाया गया जिसके बाद एम्बुलेंस आगे जा सकी। बताया गया कि बुधवार-गुरुवार की रात्रि निवास से बरेला मार्ग में जाम लगने का कारण सकरी घाटी है। यहां सकरी घाटी और मोड़ में भारी वाहन पहुंचने पर उनकी रफ्तार धीमी हो जाती है, आगे बढ़ने के लिए चालक वाहन का प्रेसर बढ़ाते हैं और इसी से कई वाहन यहां बिगड़कर खड़े हो जाते हैं।
Published on:
07 Jul 2023 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
