
ट्रेनिंग न होने से माओवादी क्षेत्रों में नहीं हुई तैनाती, 6 माह से सहायक कर रहे इंतजार
मंडला. जिले में अक्सर माओवादियों की गतिविधियां होती रहती हैं, इनसे निपटने के लिए पुलिस विभाग द्वारा क्षेत्रीय युवाओं को पुलिस सहायक के रूप में भर्ती करने का अभियान चलाया था जिसके तहत मंडला जिले के लिए 30 पदों पर 10 महिला और 20 पुुरुष पुलिस सहायकों की भर्ती प्रक्रिया करीब 5 महीने पहले पूरी कर ली गई है। लेकिन सबसे जरूरी इन जवानों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण ही अब तक नहीं दिया गया है। जिससे ये चयनित जवान पुलिस लाईन में ही तैनात है यदि इन्हें प्रशिक्षण देकर मैदान में तैनाती कर दी जाती है तो इनकी भर्ती का मुख्य उद्देश्य पूरा हो जाएगा।
पुलिस लाइन में है तैनाती
अधिकारियों ने बताया कि जब तक जरूरी प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है तब तक उनकी तैनाती नहीं की जाएगी। वहीं अधिकारी यह भी नहीं बता पा रहे हैं कि प्रशिक्षण कब तक होगा। बता दें कि जिले के लिए कुल 30 पदों के लिए 4 हजार 169 अभ्यर्थियों ने आवेदन जमा किए थे जिसके बाद उच्चतम अंकों के आधार पर कुल 30 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। एएसपी गजेन्द्र सिंह कंवर ने बताया कि सभी चयनित सहायकों को पुलिस लाईन में रखा गया है जैसे ही मुख्यालय से प्रशिक्षण के संबंध में निर्देश मिलेंगे उन्हें प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा। कंवर ने यह भी बताया कि मंडला सहित डिंडोरी और बालाघाट में चयनित पुलिस सहायकों को एक साथ बालाघाट में ही प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी अनुसार यह पद पूरी तरह अस्थाई है और एक वर्ष के लिए ही है, लेकिन कार्य को देखते हुए एक वर्ष बाद उनके कार्य के आधार पर एक वर्ष के लिए बढ़ाया जा सकता है और इस तरह यदि वह सफलता पूर्वक 5 साल तक कार्य कर लेता है तो उसे पुलिस आरक्षक के तौर पर काम करने का मौका मिलेगा।
Published on:
07 Jun 2023 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
