
निजी कंपनी के कर्मचारियों ने बंद किया काम
मंडला. मंगलवार-बुधवार की देर रात सिटी कोतवाली अंतर्गत कटरा के पास संचालित निजी के कर्मचारी रातों-रात कार्यालय बंद कर दूसरे जिले जाने का प्रयास कर रहे थे जैसे ही इसकी भनक कुछ संगठन के लोगों को लगी, तो पुलिस को सूचना दे दी गई। चूंकि कंपनी के कर्मचारियों में जिनकी संख्या में करीब आधा सैकड़ा बताई जा रही है इनमें 18 से 25 साल तक के युवक और युवतियां शामिल थे आधी रात को अचानक इनके कार्यालय बंद कर जाना सवाल खड़े कर रहा था मौके पर पहुंची पुलिस ने जिस ट्रक में कर्मचारियों ने अपना सामान रखा था उस ट्रक को थाने में खड़ा करा लिया।
दिन में थाने में लगा रहा मजमा
बुधवार को दिन भर ये कर्मचारी कोतवाली परिसर में जमा रहे, वहीं दिन भर कंपनी की कार्यप्रणाली को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं होती रही। कुछ लोगों का कहना था कि जिले में बड़ी संख्या में युवक-युवतियां इस कंपनी से जुड़े थे जिन्होंने कंपनी में अपना पैसा जमा किया था अचानक अब कंपनी रातों-रात सामान बांधकर भागने का प्रयास कर रही है ऐसे में जिन्होंने कंपनी में पैसा जमा किया है उसके लिए कौन जवाबदार होगा।
शुरू से विवादों में रही कंपनी
जानकारी अनुसार निजी कंपनी जो चैन सिस्टम से बेरोजगारों को कम समय में लखपति बनाने का दावा करती थी करीब दो साल पहले कंपनी द्वारा कटरा पंचायत अंतर्गत मुख्य मार्ग किनारे अपना कार्यालय खोला गया था, इस दौरान कई बार कई युवक-युवतियों ने इस कंपनी द्वारा धोखे से हजारों रुपए जमा करा लेने की शिकायत करते हुए फर्जीवाड़े की बात कही, कम उम्र के युवक-युवतियों के छोटे कमरे में कार्यालय चलाने को लेकर कई हिन्दू संगठनों द्वारा भी विरोध किया गया। मामला कई बार थाने तक भी पहुंच गया। इस तरह जब तक इस निजी कंपनी शहर में काम करती रही विवादों में ही रही, और फिर अचानक जैसे ही कंपनी के कर्मचारियों ने बोरिया बिस्तर बांधकर कार्यालय बंद कर निकल जाने की कोशिश की तो एक बार फिर उनका इस तरह चोरी-छिपे निकलने का प्रयास सवालों में घिर गया और एक बार फिर मामला थाने पहुंच गया। बुधवार की सुबह कंपनी के कर्मचारी जिसमें युवक-युवतियां जिनकी उम्र करीब 18 से 25 साल के बीच बताई जा रही है, थाने लाया गया जहां से इन्हें महाराजपुर के एक सामुदायिक भवन में भेज दिया गया। इसके बाद शाम को पुलिस ने एक बार फिर इन सभी कर्मचारियों को थाने बुलाकर ट्रक में लोड किया सामान उन कर्मचारियों के हवाले कराया।
Published on:
03 Jun 2023 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
