26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण, गंदगी से पटा शौचालय, रहता है मवेशियों का जमावड़ा

अव्यवस्था का शिकार नारायणगंज बस स्टैंड

2 min read
Google source verification
यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण, गंदगी से पटा शौचालय, रहता है मवेशियों का जमावड़ा

यात्री प्रतीक्षालय के सामने अतिक्रमण, गंदगी से पटा शौचालय, रहता है मवेशियों का जमावड़ा

मंडला. नारायणगंज बस स्टैंड की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। बस स्टैंड परिसर में बनाए गए काम्प्लेक्स के ऊपर से नीचे तक के फ्लोर में पानी और शराब की बोतलों का अंबार लगा रहता है। एक और जहां बस स्टैंड में ही बस, ऑटो और अन्य वाहनों को बस स्टैंड में खड़े होने के लिए जगह के लिए संघर्ष करना पड़ता है। वहीं लाखो की लागत से बना स्टैंड निर्माण की सोच थी कि यहां से गुजरने वाले यात्रियों सुविधा प्रदान करेगा लेकिन यहां इसके विपरित नारायणगंज बस स्टैंड सुविधा विहीन हो गया है। बस स्टैंड परिसर में सुलभ कॉम्प्लेक्स तो दूर की बात है, पेशाब घर में गंदगी और दुर्गन्ध से तो लोग टॉयलेट जाने से कतराते है। आमजन की लापरवाही यहां स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रही है। वहीं पूरा बस स्टैंड अतिक्रमण की चपेट में आ गया है। बस स्टैंड परिसर में छोटी-छोटी दुकानें, ठेले कब्जा जमाए बैठे है।

अस्पताल पहुंचने मशक्कत करते हैं एम्बुलेंस चालक

नारायणगंज के मुख्य बस स्टैंड से तहसील जनपद कार्यालय की दूरी करीब एक किमी से भी कम है, इसके बाद भी यहां का स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को यहां की समस्या और असुविधा दिखाई नहीं देती। नारायणगंज बस स्टैंड से शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है। मुख्य बस स्टैंड में मार्केट, बढ़ते ट्रैफिक के दबाव से एम्बुलेंस की सेवाओं को अस्पताल तक पहुंचने में संघर्ष करना पड़ता है। इसके बाद भी यहां अधिकारी, कर्मचारी इस और ध्यान नहीं दे रहे है।

सैकड़ों यात्रियों का रोज का आना-जाना

जानकारी अनुसार जनपद पंचायत नारायणगंज 50 पंचायतों का मुख्यालय होने के साथ नारायणगंज एक तहसील भी हैं। नारायणगंज मुख्य बस स्टैंड में प्रति दिन सैकड़ों लोगो का आना जाना बना रहता है। इस पूरे क्षेत्र का मात्र एक बस स्टैंड होते हुए भी ये अवस्थाओं का शिकार हैं। बीच बस स्टैंड में लगी चाय नाश्ता की दुकाने स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रही है।

दुकानें अलग करने नोटिस चस्पा

नारायणगंज बस स्टैंड में यात्रियों के लिए यात्री प्रतीक्षालय तो बना है, लेकिन यहां गंदगी भी रहती है, वहीं बस स्टैंड परिसर के कम्प्लेक्स में बनी दुकाने शुरू नहीं हो पा रही है, जिसके कारण परिसर में ठेले वालों का अतिक्रमण जमा हुआ है। संबंधित विभाग इन दुकानदारों को नोटिस जारी करते हुए नोटिस को चस्पा कर दिए है। लेकिन इन्हें यहां से अलग कराने की कार्रवाई नहीं की जा रही है।

नारायणगंज मुख्यालय का बाजार मार्ग में संचालित हो रहा है। यहां साप्ताहिक बाजार बुधवार को लगता है, इस दिन बस स्टैंड मार्ग और अस्पताल पहुंच मार्ग इतना व्यस्त हो जाता है कि वाहन निकालना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल होता है। नारायणगंज के मुख्य बाजार तक पहुंचने के लिए ग्रामीणों को मशक्कत करनी पड़ती है। साप्ताहिक बाजार के दिन मार्ग में लगने वाली दुकानों और यातायात का दबाव अधिक होने के कारण बाजार आने वाले ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है।