
प्रकृति को संवारने हर व्यक्ति दे योगदान
मंडला. प्रकृति को संवारने की जिम्मेदारी हम सभी की है। पॉलिथीन का उपयोग खत्म करने की जिम्मेदारी भी हमारी है। हम अपनी आदतों को रोकें ताकि धरती को संवारने में अपना योगदान दें। यह विचार पश्चिम सामान्य वन विभाग के वन मंडल अधिकारी निथ्यानंतम एल आईएफएस ने व्यक्त किए हैं। मिशन लाइफ के तहत जैव विविधता प्रबंधन समिति के माध्यम से पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों को एवं विभाग के समस्त स्टाफ को पर्यावरण संरक्षण की शपथ मिशन लाइफ के तत्वावधान में दिलाई गई। सभी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र एवं स्टाफ को काटन का बैग प्रदान किया गया। ताकि छात्र बाजार जाकर पॉलीथिन का बहिष्कार कर बैग का उपयोग करें इस प्रतियोगिता में जैव विविधता दिवस अवसर पर 70 छात्राओं ने निबंध एवं चित्रकला क्यूज प्रतियोगिता में भाग लिया। सर्वश्रेष्ठ निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सूत्रकार उप वन मंडल अधिकारी महाराजपुर ने उपस्थिति सदस्यों का आभार व्यक्त किया। छात्रों को उन्होंने प्रकृति प्रेम के विषय में जानकारी दी। कार्यक्रम में राघवेंद्र गौतम सचिव जैव विविधता प्रबंधन समिति एवं आरओ मंडला के द्वारा कार्यक्रम का मार्गदर्शन दिया। आरके क्षत्री पर्यावरणविद एवं जैव विविधता सदस्य के द्वारा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र एवं वन मंडल अधिकारी ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में स्टाफ के अनेक वरिष्ठ सदस्यों में फगनी पट्टा, सुशीला कुशराम एवं प्रीतेश पांडे तथा अन्य स्टॉप उपस्थित रहा।
आरके क्षत्री पर्यावरणविद एवं जैव विविधता सदस्य के द्वारा कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी छात्र एवं वन मंडल अधिकारी ने पौधरोपण कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में स्टाफ के अनेक वरिष्ठ सदस्यों में फगनी पट्टा, सुशीला कुशराम एवं प्रीतेश पांडे तथा अन्य स्टॉप उपस्थित रहा।
Published on:
08 Jun 2023 10:24 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
