21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story :– विशेषज्ञ चिकित्सकों ने 665 छात्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मंडला में हुआ विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण

Google source verification

मंडला. पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में 6-7 नवंबर को ‘स्वस्थ छात्र, स्वस्थ भारत’ अभियान के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने छात्र-छात्राओं का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण किया। दवाईयां भी वितरित की। कुछ छात्रों में नेत्र रोग दंत समस्याएं रक्त की कमी आदि समस्याएं पाई गई। विद्यालय प्रशासन संबंधित छात्र-छात्राओं की बीमारियों को उनके अभिभावकों को अवगत कराकर उनमें जागरूकता फैला रहा है। बताया गया कि केंद्रीय विद्यालय प्रशासन द्वारा वर्ष में दो बार छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया जाता है। दो दिन तक चले इस स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में जिला चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक, महिला रोग चिकित्सक, दंत चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मंडला के प्राचार्य श्री उपेंद्र कुमार ने बताया कि सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण में छात्रों का वजन मापन, लंबाई मापन, हीमोग्लोबिन परीक्षण, नेत्र परीक्षण, दंत परीक्षण का मेडिकल रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है। ताकि छात्रों के स्वास्थ्य स्तर में समुचित सुधार हो सके। क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। इस दौरान विद्यालय में पंजीकृत 665 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। छात्र-छात्राओं में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जो भी बीमारियां चिन्हित की गई। उन्हें उनके अभिभावकों को बताकर उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर प्रियंका शर्मा, हंसराज मीणा, वैभव मोगरे सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।