
बारहवीं के छात्र-छात्राओं को दी विदाई
मंडला। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं का विद्यालय के प्रवेश द्वार में स्वागत तिलक लगाकर व फूल माला के द्वारा किया गया। इसके पश्चात कलश एवं बैंड बाजे के साथ विद्यालय में छात्र-छात्राओं का प्रवेश कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई इसी क्रक्रम में है अतिथि शिक्षिका दीपा दुबे द्वारा संगीत मय सरस्वती वंदना का गायन किया गया। विदाई कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक एम एल लहांगरे, वंदना श्रीवास्तव, गणेश प्रसाद झारिया, शिव प्रसाद साहू द्वारा बच्चों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दी गई एवं मार्गदर्शित किया गया। संस्था के प्रभारी प्राचार्य अखिलेश चन्र्दोल द्वारा विद्यालय की उपलब्धियों एवं आगामी परीक्षाओं में शतप्रतिशत व उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम के दौरान शिक्षिका जेबा कुरेशी द्वारा गीतमय उद्बोधन दिया गया, जिसे सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए। छात्र-छात्राओं ने अपने उद्बोधन के दौरान अपने विद्यालय के शिक्षकों की मेहनत एवं लगन की प्रशंसा करते हुए शिक्षक शिव प्रसाद साहू से अत्यधिक प्रभावित होने की बात कही गई। विदाई समारोह कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी गई। जिसमें मुस्कान साहु, मुस्कान मसराम, अंजली, संजना और ममता ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में चिट एक्टिविटी के माध्यम से कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति कौशल को परखा गया। इसी क्रम में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं की कुर्सी दौड़ का भी आयोजन किया गया। जिसमें शिखा साहू विजयी रहीं। छात्र आयुष यादव ने अपने उद्बोधन के दौरान विद्यालय के विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कक्षा ग्यारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह दिए गए। कक्षा बारहवीं के छात्र छात्राओं द्वारा विद्यालय परिवार को स्वच्छता का संदेश देते हुए स्मृति स्वरूप डस्टबिन भेंट किए गए। कार्यक्रम का संचालन छात्र अंशुल पटेल और छात्रा महिमा यादव के द्वारा किया गया।
Published on:
08 Feb 2019 06:02 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
