
ग्वारा हवाई पट्टी में फस रही किसानों की जमीन, तीन-तीन सौ मीटर होना है विस्तार
मंडला. ग्राम ग्वारा में हवाई पट्टी का निर्माण चल रहा है। 1 सितंबर को कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान हवाई पट्टी का विस्तार दोनों छोर में तीन-तीन सौ मीटर कुल 600 मीटर बढ़ाये जाने के लिए लोकनिर्माण विभाग द्वारा स्वीकृति ली गई है। ग्रामीणों का कहना है कि मात्र एक ही छोर सुनेहरा माल में विस्तार किया जा रहा है। जिससे सुनेहरा माल के लगभग 50 किसानो की उपजाऊ भूमि अधिग्रहित प्रभावित होगी। जिससे किसान भूमिहीन हो जाएंगे। हमारे परिवार का भरण-पोषण नहीं हो पाएगा। जबकि ग्वारा हवाई पट्टी का विस्तार ग्वारा तरफ भी किया जाएगा तो उससे कोई समस्या नहीं आएगी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन दिया है।
जिला मुख्यालय के योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने अपर कलेक्टर मीना मसराम को अपनी समस्याओं से रूबरू कराया साथ ही अपर कलेक्टर ने तत्काल जिम्मेदार अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में 78 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रशासन के समक्ष प्रस्तुत किए। ग्राम शंकरगंज निवासी गम्मू लाल साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सबंध में, ग्राम पंचायत नेवरगांव निवासी लक्ष्मी बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मजदूरी भुगतान के सबंध में, ग्राम मधुपुरी निवासी लक्ष्मी बाई ने जीवकोपार्जन के संबंध में, ग्राम किसली भिलवानी को राजस्व ग्राम के संबंध में, ग्राम मानोट निवासी प्रवीण कुमार तिवारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में, नर्मदा शासउच्च माध्यमिक शाला पौड़ीलिंगा के विद्यार्थियों ने विद्यालय के सबंध में आवदेन प्रस्तुत किए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर व्हीके कर्ण, एसडीएम पुष्पेन्द्र अहके सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थति रहे।
दिव्यांग प्रमाण-पत्र देने कर रहे आनाकानी
ग्राम पंचायत घाघा आवेदक मंगल सिंह बरमैया पिता जीवन लाल बरमैया ने दिव्यांग प्रमाण पत्र देने में हीला हवाली को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि ग्राम घाघा सरपंच एवं सचिव के माध्यम से शारीरिक अपंगता संबंधी दिव्यांगता प्रमाण पत्र की मांग की गई है। लेकिन देने में हीला हवाली की जा रही है, जिसके कारण दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अभाव में शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित रहना पड़ रहा है।
Published on:
22 Sept 2022 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
