16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार कार्ड अपडेट कराने परेशान नजर आ रहे किसान

खेती का काम छोड़ पहुंच रहे आधार कार्ड केन्द्र

less than 1 minute read
Google source verification
adhar_card.jpg

मंडला. धान पंजीयन करवाने वाले किसानों को पंजीयन की तारीख खत्म होने के बाद आधार कार्ड अपडेट के लिए परेशान होना पड़ रहा है। पहले आधार कार्ड में मोबाईल नंबर और फिर मोबाईल नंबर को बैंक खाते में लिंक करने के नए नियम ने किसानो की चिंता बढ़ा दी है। अब किसान कटाई, गहानी का काम छोड़कर आधार अपडेट कराने के लिए विवश हैं। खास कर दूर दराज के किसानो को पूरा दिन खराब करना पड़ रहा है। किसी को 30 तो किसी को 50 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम देने व बिचौलियों के शोषण से बचाने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी पर व्यापक इंतजाम कर रही है। बेची गई धान का भुगतान उन्हीं किसानों के खातों में आएगा, जिनका आधार लिंक होगा या फिर पंजीयन व आधार कार्ड में एक ही मोबाइल नबंर दर्ज होगा। मोबाइल में यह एसएमएस पहुंचते ही किसान परेशाान है। जानकारी के लिए फू ड ऑफि स के चक्कर काट रहे है तो कभी आधार अपडेट कराने के लिए पहुंच रहे है।


दरअसल शासन से निर्देश जारी किए हैं कि किसानों के बैंक खातों से आधार नबंर लिंक कराया जाए या फि र पंजीयन में दर्ज मोबाइल नबंर और आधार कार्ड में दर्ज नंबर में किसी प्रकार की भिन्नता न हो। समर्थन मूल्य पर 29 नवंबर से 15 जनवरी तक धान खरीदी की जाएगी। किसानों से अपने पंजीयन में दिए गए बैंक खाते को अपने आधार नंबर से लिंक कराने के लिए कहा जा रहा है। शासन के निर्देशों के अनुसार धान का भुगतान उन्हें बैंक खाते में किया जाएगा, जो किसान के आधार नंबर से लिंक होंगे।