
किसानों ने रबी सीजन की बोवनी शुरू, विभाग ने तैयार किया प्लान
मंडला. धान, मक्का की फसल के बाद किसानों ने रबी सीजन की बोवनी शुरू कर दी है। बोवनी के कुछ दिन बाद ही खाद की आवश्यकता शुरू हो जाएगी। इस दौरान किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए कृषि विभाग ने तैयारी कर ली है। वर्तमान स्थिति में खाद की कमी नहीं दिख रही है। वहीं सोसायटी व दुकानो से यूरिया व अन्य खाद विक्रय के लिए किसी प्रकार भी लापरवाही ना करने की हिदायत दी गई है। शासकीय कर्मचारियों की उपस्थिति में खाद वितरण के निर्देश दिए गए हैं। प्रभारी उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मधु अली ने बताया कि इस वर्ष रबी सीजन के लिए 160.55 हजार हेक्टेयर में बोनी का लक्ष्य रखा गया है। जिले में खाद की व्यवस्था देखते हुए डबल लॉक केन्द्रों में भीड़ नियंत्रण के लिए निजी विक्रेताओं के काउंटर लगाकर उर्वरक की पर्ची जारी कर खाद उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिले में पर्याप्त मात्रा में रासायनिक उर्वरक उपलब्ध है।
इतनी खाद है उपलब्ध
जिले में 3953 मीट्रिक टन यूरिया, 2060 मेट्रिक टन डीएपी, 1198 मेट्रिक टन एसएसपी, 182 मेट्रिक टन पोटास एवं 1165 मेट्रिक टन एन.पी. के काम्पलेक्स खाद उपलब्ध है। जिले में वर्तमान में डबल लॉक केन्द्रों में 1520 मेट्रिक टन यूरिया, 1038 मेट्रिक टन डीएपी, 116 मेट्रिक टन एसएसपी, 74 मेट्रिक टन पोटास एवं 467 मेट्रिक टन एनपीके काम्पलेक्स खाद उपलब्ध है। इसी प्रकार जिले में सेवा सहकारी समितियों में कुल 1350 यूरिया, 565 मेट्रिक टन डीएपी, 375 मेट्रिक टन एसएसपी, 13 मेट्रिक टन पोटास एवं 128 मेट्रिक टन एनपीके काम्पलेक्स खाद उपलब्ध है। इसके साथ जिले में 30 से 40 निजी विक्रेताओं के यहां भी यूरिया, डीएपी, एसएसपी एवं एनपीके काम्पलेक्स खाद उपलब्ध है। यहां से भी किसान अपनी आवश्यकतानुसार खाद प्राप्त कर सकते हैं।
प्रशासन ने जिले के सभी खाद डीलर्स एवं विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे शासन द्वारा निर्धारित दर पर ही उर्वरक का विक्रय करें। खाद को निर्धारित दर से अधिक पर या बैल्क करते हुए विक्रय पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से संबंधित विक्रेता का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। खाद विक्रेताओं में आयुष खाद बीज भंडार नारायणगंज, जय मां दुर्गा कृषि केन्द्र नारायणगंज, मे सिद्धार्थ एग्रो फर्मिंग नारायणगंज, मां अंबिका कृषि केन्द्र बिछिया, श्री सदगुरु ट्रेडिंग कंपनी बिछिया, जितेन्द्र जायसवाल बिछिया, नितिन कुमार अग्रवाल अंजनिया, जंघेला कृषि सेवा केंद्र जहरमउ, मोहन ट्रेडर्स नैनपुर, मोहन कृषि सेवा केंद्र पिंडरई, साह, ट्रेजरी निवारी, सौरभ ट्रेडर्स निवारी, मंजू गुप्ता पुरवा, उत्तम ट्रेडर्स पेटेगांव, नारायणदास खंडेलवाल बम्हनी बंजर, मुकेश ट्रेडर्स पुरवा, राय कृषि सेवा केन्द्र मंडला, सरस्वती कृषि केन्द्र मंडला, सोनल ट्रेडर्स बम्हनी बंजर, पांड ट्रेडर्स बकोरी, पुरोहित ट्रेडर्स मंडला, वंदना ट्रेडिंग कम्पनी कौरगांव, उहरिया कृषि केन्द्र बम्हनी बंजर, राजेन्द्र कुमार घुघरी, श्रीराम चौकसे घुघरी, अदित्यनारायण घुघरी शामिल हैं।
Published on:
20 Nov 2022 12:04 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
