महाराजपुर थाना अंतर्गत मंडला से घंसौर रोड में जारगा-जारगी के पास चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। चालक परिचालक आग को बुझा पाते इसके पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया। चालक परिचालक भी ट्रक को छोड़कर दूर भाग गए। तत्काल दमकल को सूचना दी गई। जिसके बाद मंडला से पहुंचे दमकल वाहन ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात बाधित हुआ। आग से ट्रक जलकर खाक हो गया है।
मंडला•May 27, 2023 / 01:23 pm•
Mangal Singh Thakur
Hindi News / Videos / Mandla / video story: चलते ट्रक में लगी आग