ंमंडला @ पत्रिका. घुघरी थाना के अंतर्गत दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में तीन वर्षीय बालक सहित पांच लोग घायल हुए हैं। जिसमें से तीन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार घुघरी के छिवला टोला ग्राम पंचायत निवासी गुरुप्रसाद यादव पड़ोसी शरद भारतिया के साथ बाइक में अपने बेटे का उपचार कराने घुघरी अस्पताल गए थे। तीन वर्षीय बेटा अखिल यादव खांसी, बुखार से पीड़ित था। जहां उपचार कराकर लौटते समय सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक में दो युवक खुड़िया ग्राम के सावर थे। हादसे में दोनों बाइक में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। अखिल यादव, शरद भारतिया, गुरुप्रसाद को घुघरी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां तीनो का उपचार चल रहा है।
ंमंडला @ पत्रिका. घुघरी थाना के अंतर्गत दो बाइक की आमने सामने भिड़ंत में तीन वर्षीय बालक सहित पांच लोग घायल हुए हैं। जिसमें से तीन का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार घुघरी के छिवला टोला ग्राम पंचायत निवासी गुरुप्रसाद यादव पड़ोसी शरद भारतिया के साथ बाइक में अपने बेटे का उपचार कराने घुघरी अस्पताल गए थे। तीन वर्षीय बेटा अखिल यादव खांसी, बुखार से पीड़ित था। जहां उपचार कराकर लौटते समय सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। बाइक में दो युवक खुड़िया ग्राम के सावर थे। हादसे में दोनों बाइक में सवार पांच लोग घायल हुए हैं। अखिल यादव, शरद भारतिया, गुरुप्रसाद को घुघरी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां तीनो का उपचार चल रहा है।