27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा देंगे जिले के छात्र-छात्राएं

90 केंद्रों में होगी बोर्ड परीक्षा, 14 से गोपनीय सामग्रियों का वितरण

3 min read
Google source verification
सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा देंगे जिले के छात्र-छात्राएं

सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए परीक्षा देंगे जिले के छात्र-छात्राएं

मंडला. माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा ली जाने वाली बोर्ड परीक्षा की घोषणा हो गई है। कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी हो गया है। टाइम टेबल जारी होते ही बच्चों की तैयारी तेज हो गई है। अब ऐसे में विद्याथियों को पूरी सावधानी और विशेष सतर्कता के साथ परीक्षा की तैयारी करनी होगी। बता दें कि जिले के 101 परीक्षा केंद्रों में 30 हजार 545 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी कर ली है। बता दें कि बोर्ड परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 1 बजे तक होगी। बोर्ड परीक्षा की समय सारणी भी माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी की गई है। परीक्षा वर्ष 2022 के लिए कक्षा 10वीं का पहली परीक्षा 18 फरवरी को हिंदी का पर्चा विद्यार्थी हल करेंगे। 22 फरवरी को गणित, 24 फरवरी को उर्दू, 26 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 2 मार्च को विज्ञान, 5 मार्च को अंग्रेजी, 8 मार्च को संरस्कृत का पर्चा विद्यार्थी हल करेंगे। 9 मार्च को मराठी, गुजराती, पंजाबी, सिंधी, मूक बधिर छात्रों के लिए पेंटिंग, केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत की परीक्षा होगी। 10 मार्च को नेशनल स्कील्स क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क के विषय की परीक्षा होगी।
परीक्षाओं को सम्पन्न कराने के लिए जिले में 90 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। बोर्ड परीक्षाओं को सम्पन्न कराने सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं। इस वर्ष हाईस्कूल कक्षा दसवीं में 17578 विद्यार्थी तथा हायर सैकेण्डरी कक्षा बारहवीं में 9690 परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक किया गया है। नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके अध्ययनरत विद्यालय में ही 12 फरवरी से 25 मार्च के मध्य तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आबंटित परीक्षा केन्द्र में ही 18 फरवरी से 20 मार्च के मध्य सम्पन्न कराई जाएंगी। परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व प्रश्नपत्र प्रदाय किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को प्रात 8.30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य ताकि समस्त परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा सके। सभी परीक्षार्थियों को अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर आना होगा। परीक्षार्थी यथा संभव स्वयं पेयजल की बोतल लेकर आएंगे। जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता बर्बे द्वारा समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय के प्राचार्यो को निर्देशित किया गया है कि वे मंडल वेबसाईट से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सम्बंधित विद्यार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित करेंगे ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा से वंचित न होने पाए। केन्द्राध्यक्षों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षा केन्द्र में आवश्यक संख्या में मास्क की व्यवस्था करेंगे तथा सेनेटाईजर भी उपलब्ध रखेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी में रहेगा कन्ट्रोल रूम
परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राध्यक्षों से परीक्षार्थीयों की उपस्थिति, अनुपस्थिति एवं अन्य किसी भी प्रकार की घटना से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जो सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित रहेगा। कन्ट्रोल रूम में अखिलेश चन्द्रौल प्रभारी प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल सेमरखापा, शैल कुमार दुबे प्रभारी प्राचार्य शासकीय कन्या हाईस्कूल पुरवा एवं परीक्षा प्रभारी महेन्द्र श्रीवास को कलेक्टर द्वारा नियुक्त किया गया है जो जिले के 90 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से जानकारी प्राप्त कर प्रत्येक परीक्षा दिवस को जिले का एकजाई डाटा मंडल मुख्यालय भोपाल भेजेंगे।
गोपनीय सामग्री का वितरण किया जाएगा
बोर्ड परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री 14 एवं 15 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से समन्वयक संस्था शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 से वितरित की जाएगी। परीक्षा प्रभारी महेन्द्र श्रीवास द्वारा बताया गया है कि गोपनीय सामग्री प्राप्त करने के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष एवं परीक्षा केन्द्र में परीक्षा सम्बंधी कार्य करने वाले शिक्षक आवश्यक पेटी, ताला, सील, चपरा एवं कोरी उत्तरपुस्तिका रखने के लिए खाली बारदाना लेकर अनवार्य रूप उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगें ताकि गोपनीय सामग्री प्रदाय की जाकर परीक्षा केन्द्र के निकटतम पुलिस थानों में उसी दिन सुरक्षित रूप से भेजा जा सके।
परीक्षा को लेकर खास-खास
17578 परीक्षार्थी देंगे 10वीं बोर्ड परीक्षा
9690 परीक्षार्थी हल करेंगे हॉयर सेकंडरी का पर्चा
14 फरवरी एवं 15 फरवरी को गोपनीय सामग्री का वितरण।
परीक्षा केंद्र पर होगी विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग।
8.30 बजे उपस्थिति अनिवार्य।
कक्षा 10वीं के नियमित विद्यार्थियों की 12 फरवरी से 25 मार्च तक होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं, स्वाध्यायी छात्रों की 18 फरवरी से 20 मार्च तक होगी प्रायोगिक परीक्षा।
कक्षा बारहवीं के 12 फरवरी से 25 मार्च तक नियमिति परीक्षार्थियों की होंगी प्रायोगिक परीक्षाएं, 17 फरवरी से 20 मार्च तक स्वाध्यायी परीक्षार्थियों की होंगी प्रायोगिक परीक्षा।
5 मिनट पहले मिलेंगे प्रश्नपत्र।
प्रायोगिक विषयों को छोड़कर 80 नंबर का होगा पेपर।
प्राप्तांक का 100 प्रतिशत अधिभार देकर मिलेगी अंकसूची।
कोरोना पॉजिटिव होने पर भी दे सकेंगे पेपर।