15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

video story : जनसेवा शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं से संबंधित आवेदन लिए

विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चुभावल में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 विभाग की 67 सेवाओं के लिए आवेदन दिए गए। शिविर में जनमानस को लाभांवित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए।

Google source verification

सुड़गांव. विकास खंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चुभावल में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान द्वितीय चरण के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 15 विभाग की 67 सेवाओं के लिए आवेदन दिए गए। शिविर में जनमानस को लाभांवित करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय इस्पात ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए। विकासखंड मोहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत चुभावल, खिसी, बड़झर एवं चाबी में कार्यक्रम किया गया। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार गांव-गांव तक सरकारी योजनाओं को जोड़ने का काम कर रही है। बताया गया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ मिलना महिलाओं को 10 जून से प्रारंभ हो जाएगा। नए विवाहित महिलाओं को 15 जून से फार्म भरना प्रारंभ किया जाएगा। शिविर में आयुष्मान कार्ड, जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, नल जल योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, शिक्षा विभाग से विद्यार्थियों के लिए स्थाई जाति प्रमाण पत्र कृषि विभाग में सम्मान निधि, फौती नामांतरण, बटवारा आदि के लिए आवेदन लिए गए। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य शिव पुषाम, जनपद सदस्य हल्कू सिंह परस्ते, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएस कुशवाहा, शिक्षा अधिकारी रूप सिंह भगत, शिक्षा विभाग भरत मसराम एसडीओ, एसडीएम, पीएचई एसडीओ, वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग, मंडल अध्यक्ष मोहगांव रूपेंद्र खड़गरे, उपाध्यक्ष राजेश चक्रवर्ती, महामंत्री राजाराम चक्रवर्ती, महिला मोर्चा अध्यक्ष रक्षा अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष अनुज कछवाहा, सरपंच संतु लाल कुलस्ते आदि उपस्थित रहे।