
Foreign liquor confiscated with Mahua Lahan
मंडला. 26 जनवरी के बाद जिले में आबकारी विभाग की कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई। इसके साथ ही एक बार फिर शराब तस्करों, माफियाओं और अवैध कारोबार करने वालों की हौसले बुलंद हो गए। जिन होटलों और ढाबों मेंं दबिश देकर सैकड़ों लीटर अवैध शराब जब्त की गई थी। आबकारी विभाग की कार्रवाई सिमटने से पुन: उन ठिकानों से शराब बेखौफ होकर बेची जाने लगी। इस मुद्दे को 'पत्रिकाÓ ने अपने अंक में प्रमुखता से उठाया और नतीजा यह हुआ कि एक बार फिर आबकारी विभाग ने उन जगहों पर दबिश दी जहां शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा था।
मंडला शहरी क्षेत्र के साथ चाबी, घुघरी एवं नारायणगंज क्षेत्र में संदिग्ध स्थानों तथा होटलो एवं ढाबों की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान अवैध रूप से संग्रहित 25 नग विदेशी मदिरा एवं 7 नग बीयर तथा इसके अतिरिक्त 143 लीटर हाथभट्टी शराब एवं 625 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त की गयी। बताया गया है कि आबकारी अपराध में संलिप्त 17 आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के अन्तर्गत प्रकरण कायम किये गये है।
नैनपुर में दबिश
12 फरवरी को आबकारी टीम द्वारा नैनपुर क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डों पर छापामार कार्यवाही की गयी। इस दौरान 10 लीटर महुआ हाथभट्टी शराब एवं 515 किलोग्राम महुआ लाहन लावारिस रूप से बरामद की गयी। मौके पर उपस्थित 02 आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। साथ ही लावारिस रूप से मिले महुआ लाहन के लिये मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)च के अन्तर्गत 02 प्रकरण कायम कर मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक इन्दु उपाध्याय, शैली सैयाम, गिरिजा धुर्वे एवं सर्वेश नागवंशी तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दुर्जन सिंह कुलेश, आबकारी आरक्षक विजय कमलेश, बिहारी साहू, केशव हिड़ाऊ, राजेन्द्र खाण्डेलकर, ईशुलाल मर्सकोले, ममता बैरागी, शकुन्तला सैयाम उपस्थित रहे।
Published on:
13 Feb 2021 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
