
मंडला. प्रदेश के आदिवासी जिले मंडला में नवनिर्वाचित सरपंच पर पूर्व सरपंच ने को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पिटाई का विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला जिले की नैनपुर तहसील की पिंडरई चौकी का बताया जा रहा है। यहां अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही करने पंचायत की टीम पहुंची थी। तभी पूर्व उपसरपंच और उनके साथ कुछ लोगों ने लाठी रॉड से पंचायत टीम पर हमला कर दिया। सरेआम बीच बाजार में सरपंच को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। खास बात यह है कि पूरे हंगामे के दौरान पुलिस चुपचाप खड़ी देखती रही।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हमलावर पूर्व उपसरपंच और उनके साथियों को रोकने की कोशिश तो की। लेकिन ज्यादा कुछ कर नहीं सकी। अब इस मामले में दोनों पक्षो की शिकायत के आधार पर पिंडरई पुलिस जांच कर रही है।
पंचायत के पंच और सरपंचों ने आरोप लगाया है कि पूर्व सरपंच और उपसरपंच ने पद का दुर्पयोग करते हुए अपने कार्यकाल में यात्री प्रतिक्षालय में अवैध दुकानों का निर्माण किया था। अवैध निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया और जब अतिक्रमण नहीं हटाया तो रविवार को सरपंच ने पुलिस और राजस्व टीम के साथ द्वारा अतिक्रमण हटाने पहुंची थी।
सरपंच को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मौके पर मौजूद पुलिस और राजस्व के अधिकारियों ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया गया, लेकिन मामला बढ़ता चला गया। घटना के बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
Published on:
05 Sept 2022 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
