
रविवार को खेले गए चार मुकाबले
मंडला। ग्राम पंचायत मुगदरा एवं समस्त डोलोमाइट ऑनर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित ऑल इंडिया ओपन चैलेंज क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को चार मैच खेले गए। रविवार को आयोजित मैच में कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर का स्वागत किया गया। मैच प्रारंभ होने से पहले कलेक्टर ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। कार्यक्रम के पश्चात रविवार का पहला मुकाबला गेम सिंगर बम्हनी बंजर और क्रिकेट क्लब सारा के बीच खेला गया। जिसमें गेम सिंगर बम्हनी बंजर की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 44 रन बनाए। और विपक्षी टीम क्रिकेट क्लब सारा को जीत के लिए 45 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्रिकेट क्लब सारा की टीम ने बड़ी आसानी से 5 ओवर में 45 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच क्रिकेट क्लब सारा के मनीष को दिया गया जिसने 12 बॉल में 25 रन बनाए। दूसरा मुकाबला सीनियर इलेवन मुगदरा और क्रिकेट क्लब इंद्री के बीच खेला गया जिसमें टीचर्स इलेवन संकुल इंद्री ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 10 ओवर में 103 रन बनाए। विपक्षी टीम सीनियर इलेवन मुगदरा को जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीनियर इलेवन मुगदरा की टीम पूरे 10 ओवर में मात्र 48 रन ही बना सकी। मुकाबले में टीचर्स इलेवन संकुल इंद्री ने 56 रनों से जीत दर्ज की। टीचर्स इलेवन संकुल इंद्री की ओर से 34 बॉल में 46 रन बनाने वाले मेडी को मैन ऑफ मैच चुना गया। तीसरा मुकाबला समनापुर डिंडौरी और मक्के नैनपुर के बीच खेला गया। जिसमें समनापुर डिंडौरी ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मक्के नैनपुर ने 8 ओवर में 70 रन बनाए और समनापुर डिंडौरी को जीत के लिए 71 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी समनापुर डिंडौरी की टीम 8 ओवर में 49 रन ही बना सकी और मैच 21 रनों से मक्के नैनपुर ने जीत लिया। मैन ऑफ द मैच मक्के नैनपुर के खिलाड़ी प्रमोद का दिया गया। जिसने 2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। रविवार का अंतिम मुकाबला तिदुआ बम्हनी घंसौर और सेमरटोला के बीच खेला गया। जिसमें तिदुआ बम्हनी घंसौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 8 ओवर में 71 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेमरटोला ने 7.4 ओवर में ही जीत दर्ज कर ली। मैन ऑफ द मैच अजय का चुना गया जिसने 18 बॉल में 36 रन बनाए। रेवांचल स्पोर्टस समिति मुगदरा के संरक्षक राजेश पटेल, आनंद सिंह ठाकुर, कैशुलाल ठाकुर, अशोक ठाकुर, जगदेव सिंह ठाकुर, संतोष ठाकुर, आत्माराम झारिया, देवेन्द्रनाथ सिंह ठाकुर, नर्मदा ठाकुर, विपिन ठाकुर, अनुराग सिंह ठाकुर, शिवम ठाकुर, शोभा झारिया ने बड़ी संख्या में लोगों से प्रतियोगिता में पहुंचने की अपील की है।
Published on:
06 Jan 2020 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
