20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Vedio Story :- गणपति बप्पा मोरया…अगले बरस तू जल्दी आ

कुंडों में किया गया विसर्जन

Google source verification

मंडला. घंसौर रोड बंजारी घाट में मिले शव के मामले का महाराजपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्या के एक आरोपी गिरफ्तार किया है। आश्रम में कब्जे को लेकर हत्या का मामला सामने आया है।

जानकारी के अनुसार थाना महाराजपुर में मंडला-घंसौर रोड पर 21 सितंबर को जंगल में एक अज्ञात महिला का शव होने की सूचना मिली थी। थाना महाराजपुर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्रवाई एवं घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान शव की पहचान भगवनिया बाई राठौर निवासी भर्राटोला ग्राम लखनवाही बिलासपुर छत्तीसगढ़ के रूप में की गई थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीओपी मंडला एवं थाना प्रभारी महाराजपुर को मामले की तत्काल बारीकी से जांच के आदेश देते हुए मामले के खुलासा करने के लिए निर्देशित किया गया था। मामले में आये तथ्यों के आधार पर थाना महाराजपुर में अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

एक आरोपी की तलाश जारी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला के मार्गदर्शन में एसडीओपी मंडला द्वारा अलग-अलग टीम का गठन कर उन्हें कार्य सौंपे गए। गठित टीम द्वारा महिला के संबंध में जानकारी एकत्र की गई एवं घटना से संबंधित अन्य तकनीकी साक्ष्य का संकलन एवं विश्लेषण पुलिस टीम द्वारा किया गया। प्राप्त जानकारी, साक्ष्यों एवं तथ्यों के आधार पुलिस टीम द्वारा मदन मोहन खड़ेश्वरी उर्फ खडेश्वरी उर्फ मंगला प्रसाद, कबडीहार दासापुर, इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी हनुमान टेकरी डुंगरा थाना बिछिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी द्वारा घटना कबूल करते हुए बताया गया कि महिला बिछिया स्थित आश्रम में ही रहती थी तथा अपना सामान लाकर आश्रम में कब्जा करना चाहती थी। इससे परेशान होकर एवं आश्रम चले जाने के डर के कारण उत्तरप्रदेश निवासी एक अन्य आरोपी को बुलाकर उसके साथ योजनाबद्ध तरीके से महिला की मंडला घंसौर रोड पर गला घोटकर हत्या कर शव को जंगल में ठिकाना लगाना स्वीकार किया। मामले उक्त आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जा रहा हैं।

आपराधिक प्रवृत्ति

आरोपी के विरूद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड रहा हैं एवं अनेक मामलों में अलग अलग थानों में अपराध दर्ज हैं। मामले में पुलिस टीम द्वारा एक अन्य आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही हैं। मामले के खुलासा एवं आरोपी की गिरफ्तारी में एसडीओपी मंडला अर्चना अहीर के नेतृत्व में थाना प्रभारी महाराजपुर निरीक्षक ममता परस्ते, उप निरीक्षक बृज किशोर पंडोरिया, उदयवीर तोमर, आशुतोष शर्मा, उप निरीक्षक गिरीश शर्मा, चौकी प्रभारी उप निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत, सउनि रमेश पाल, प्रआर रोशन, प्रआर विनिता बर्मन सीसीटीवी, आर शिवा नाविक, आर प्रियांश पाठक, सूर्यचंद बघेल व रूपेन्द लिल्हारे सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अनंत चतुर्दशी : दो अस्थाई कुंड में सुरक्षा के साथ किया गया गणपति मूर्तियों का विसर्जन, दिनभर गूंजता रहा