28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौ-संगठन अब नहीं करेगा पशु एंबुलेंस के लिए फरियाद

जनसहयोग से चंदा जुटाकर लाएंगे पशु एंबुलेंस

2 min read
Google source verification
Gao-organization will not do now for the complaint of animal ambulance

गौ-संगठन अब नहीं करेगा पशु एंबुलेंस के लिए फरियाद

मंडला
गौ सेवा एवं रक्तदान संगठन पिछले ढाई साल से गौसेवा और रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। संगठन के जिला पदाधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार संगठन द्वारा अब तक ३६०० यूनिट ब्लड डोनेट किया गया है। इसके साथ ही सैकड़ो गाय एवं बैल का इलाज और उनके मृत होने पर हिन्दू रीत रिवाज से अंतिम संस्कार कराया गया है। संगठन द्वारा पिछले कुछ समय से प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से पशु एंबुलेंस की मांग की जा रही थी। पशु एंबुलेंस के पीछे संगठन का तर्क था कि एंबुलेंस मिल जाने से बीमार और दुर्घटना में घायल पशुओं को इलाज के लिए लाने ले जाने में मदद मिल सके। लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण संगठन ने आयोजित बैठक में निर्णय लिया है कि अब प्रशासन से पशु एंबुलेंस की मांग किसी भी कीमत पर नहीं की जाएगी। बल्कि अब संगठन एंबुलेंस के चंदा जुटाएगा और पशु एंबुलेंस की व्यवस्था करेगा। गौ सेवा एवं रक्तदान संगठन के जिलाअध्यक्ष दिलीप चंद्रौल ने बताया कि संगठन द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। लेकिन कई बार संसाधनों के अभाव में हमें अपने गौधन की हानि भी उठानी पड़ रही है। प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बाद भी संगठन की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसके चलते संगठन मंगलवार से स्थानीय चिलमन चौक में जनसहयोग से मिलने वाली राशि एकत्र करेगा और पशु एंबुलेंस के लिए राशि जुटाई जाएगी।
उक्त अभियान के लिए शीतला माता मंदिर में आयोजित बैठक जिसमें सभी ने सहमती जताई। इसके साथ ही जिलाअध्यक्ष दिलीप चन्द्रौल ने संगठन के पदधिकारियों को बताया कि संगठन में आपको अपने पद की गरिमा बनाकर सेवा का कार्य करना होगा। अन्यथा संगठन स्वतंत्र है लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए। बैठक में बताया गया कि संगठन का कोई भी पदाधिकारी 3 तीन बैठक में नही आता है तो उसे पद से मुक्त करने के लिए संगठन द्वारा कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को आयोजित बैठक में संगठन उपाध्यक्ष शालिकराम उसराठे, बब्बल खरया, राजेश जोशी, सुनील मिश्रा, पंकज मलिक,राहुल जैन, मानस तिवारी, हरिशंकर नामदेव, नमन राज जैन, अजय वंशकार, रामजी चौहान, विशाल चोरसिया, ऋ षभ सिंहा, अजय मिश्रा, अंकित जैन, राजा कान्सकार, अमन पटेल के साथ ही अन्य उपस्थित रहे।
००००००००००००००००