मंडला. मप्र मांझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति जिला इकाई मंडला की शाखा देवदरा में हक और अधिकारों को लेकर आम सभा आयोजित की गई। आम सभा में जिला अध्यक्ष श्रीलाल नंदा, संरक्षक थमन बरमैया, उपाध्यक्ष अशोक नाविक, लखन बरमैया, विजय नाविक, चंद्र मोहन सिंधिया, पुहुपसिंह भारत जिला प्रवक्ता, दीना नंदा समेत बड़ी संख्या में बुजुर्ग माताएं बहने ंउपस्थित रही। आम सभा में थमन बरमैया ने कहा कि 1950 से संवैधानिक प्रदत अधिकार के संबंध में बताया। जिसमें कहा कि हम सन् 71 तक अनुसूचित जनजाति में रहे। उन्होंने कहां कि हमें 1950 की स्थिति में यथावत रखने की मांग की है, वहीं इसके लिए सरकार आश्वासन तो दे रही है लेकिन आज तक मांझी समाज की मांग पूरी नहीं हो पाई है। जिसके कारण मांझी समाज धरना आंदोलन करने के लिए मजबूर है। अशोक नाविक ने कहा कि आरक्षण तो दूर आदिकाल से जल पर मांझियों का अधिकार है, जिसे सरकार ने दूसरे समाज को देखकर समाज के साथ कुठाराघात किया है। यह हमारे साथ बहुत बड़ा अन्याय है। जिलाध्यक्ष लाल नंदा ने कहा कि मांझी समाज अब जागरूक हो चुका है। हमारी मांग समय रहते पूरी नहीं की गई तो हम इसका जवाब विधानसभा चुनाव में सरकार को देंगे। उन्होंने आह्वान किया है कि संगठित होकर अपनी मांगों के लिए 03 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले मांझी महासम्मेलन में चलना है। इसके पूर्व आराध्य देव निषाद राज के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर बेटियों का समाज के द्वारा स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पुहुपसिंह भारत ने किया।