26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारों को ठग रही सरकार: वानखेड़े

एनएसयूआई ने की आनंदम भर्ती घोटाला जांच की मांग, मुख्यमंत्री की निकाली शव यात्रा

3 min read
Google source verification
Government stalling unemployed: Wankhede

मंडला. नगरपालिका टाऊन हॉल में शिक्षित बेरोजगारों की समस्याओं को लेकर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा पीडि़त बेरोजगारों की उठाएंगे आवाज को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े ने कहा कि सरकार शिक्षित बेरोजगारों का शोषण कर रही है। उनको मिलने वाले अधिकारों का हनन किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में बेरोजगारी चरम सीमा पर है। सरकार फर्जी आंकड़े बता रही है, युवाओं को रोजगार की तलाश है। छोटी-छोटी भर्तियों में लाखों आवेदन आ रहे हैं। युवाओं को रोजगार के नाम पर सरकार ठग रही है। छात्रवृत्ति, व्यापमं, रोजगार जैसे अनेक घोटाले सरकार की नाकामी को बताते हैं। आनंदम भर्ती में हुए करोड़ों के घोटाले को भोपाल से दिल्ली तक ले जाया जाएगा और ठगे गए युवाओं को न्याय दिलाया जाएगा। आनंदम क्लब द्वारा भर्ती के दौरान चयनित आवेदकों का मेडिकल परीक्षण जिला चिकित्सालय में कराया गया, वहीं कलेक्ट्रेट स्थित ई-दक्ष केन्द्र में ट्रेनिंग भी करायी गई। हद तो तब हो गई जब आदि उत्सव और प्रधानमंत्री के आगमन पर आवेदकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। एडीएम द्वारा सहायक लिपिक पदनाम का पास भी जारी किया गया। बेरोजगारों के साथ हुए इस अन्याय में छात्र संगठन उनके साथ है। भोपाल में विशाल प्रदर्शन कर आवाज उठाई जाएगी। कार्यक्रम के पूर्व छात्र संगठन के अखिलेश ठाकुर, कोविद ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े व प्रदेश प्रभारी अंकित डेढा का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम से प्रारंभ किया गया।
जनपद उपाध्यक्ष अभिनव नट्टू चौरसिया ने कहा कि हाल ही में आनंदम के नाम पर करोड़ों का घोटाला किया गया है, जिसमें आदिवासी व सामान्य वर्ग के आवेदकों से सुरक्षा निधि के नाम पर तीन-तीन लाख रुपए लिए गए हैं जिसका विरोध प्रदर्शन एनएसयूआई द्वारा किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की शव यात्रा निकाली गई जो चिलमन चौक पहुंची, जहां शव को जलाया गया। भारतीय छात्र संगठन के पदाधिकारियों द्वारा रैली निकाली और सिटी कोतवाली में आनंदम क्लब के संचालक रविन्द्र पटैल की एफआईआर दर्ज करायी। प्रदेश प्रभारी अंकित डेढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल मे युवा बेरोजगारों के साथ अन्याय और भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं को नौकरी लगाने के नाम पर दूसरे जगहों पर ले जाया जाता है, जहां उनका शोषण किया जाता है। चिटफंड कंपनियां लोगों के पैसे दोगुने करने के नाम पर धोखा देती है और आरोपियों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती। लगातार सरकार छात्रावासों को बंद कर रही है। युवा शिक्षा के साथ रोजगार के लिए परेशान है। कांग्रेस नेता राकेश तिवारी ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिले में बेरोजगारों का शोषण किया जा रहा है। उद्योगविहीन इस जिले में रोजगार के लिए युवा पलायन कर रहे हैं।
अधिकारी सांठ-गांठ कर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर सभ्रांत परिवार के बच्चों से तीन से चार लाख रुपए वसूले जाते हैं, जिसकी जानकारी प्रशासन को होने के बावजूद दोषियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। इसी प्रकार समूचे मध्यप्रदेश में युवा बेरोजगारों के साथ छल किया जा रहा है। महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को कांग्रेस सरकार के समय जो आवागमन भत्ता दिया जाता था वो भाजपा सरकार ने बंद कर दिया। युवा नेता रजनीश रंजन उसराठे ने कहा कि विधायक अपना वेतन तो बढ़ा लेते हैं पर छात्रों के आवासीय भत्ते को बढ़ाने की मांग पर सरकार कोई विचार नहीं करती। देश के भविष्य के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ पुरजोर आवाज उठाई जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष अमित शुक्ला, पार्षद हनी बर्वे, डॉ अशोक मर्सकोले, रितिक चौधरी, पार्षद मीरा पटैल, दीपेश बाजपेयी, दीपांशु मिश्रा, मिथिलेश कछवाहा, दिनेश पटैल, विनय वरदानी, तनवीर खान, फैजान खान, शेख आदिल, सचिन क्षत्री, रोहित वर्मा, रूपेन्द्र राठौर, शीतल, पीयूष, सुभाष, प्रफुल्ल, अमन, शिवम गुप्ता, राजीव सोनी, मधुकर धुर्वे, शिवेन्द्र पटैल, सहित अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।