
अतिथि शिक्षकों ने बनाई आंदोलन की रूपरेखा
मंडला। जिले के अतिथि शिक्षक परिवार की जिला कार्यकारिणी की बैठक 4 अगस्त को शांति सद्भावना मंच पर संपन्न हुई। उपस्थित पदाधिकारियों ने प्रत्येक अतिथि शिक्षक द्वारा पौधे लगाकर पर्यावरण का संदेश जनजन तक पहुंचाने का संकल्प लिया और साथ ही अपने हक के लिए आंदोलन की रूपरेखा तैयार की। अतिथि संघ के पीडी खैरवार ने बताया कि अपनी लंबित मांगों के निराकरण के लिए उग्र आंदोलन की रणनीति तैयार की गई है। जिले के अतिथि शिक्षक परिवार द्वारा अपने नियमितीकरण, कार्यानुभव के आधार पर ही अतिथि शिक्षक पद पर नियुक्ति के साथ समय पर और पूरा-पूरा मानदेय दिए जाने की लंबित मांग को लेकर आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिसके लिए उग्र आंदोलन किए जाने की रणनीति तैयार की गई है। इसके लिए 11अगस्त का दिन तय किया गया है। इस दिन जिले के सभी अतिथि शिक्षक अपने अधिकार पाने के लिए सरकार की अतिथि शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ आरपार का वचन निभाओ आंदोलन छेड़ेंगे।
एक दिवसीय आंदोलन
खैरवार ने बताया कि 11 अगस्त को सभी विकासखंड मुख्यालय में एवं 18 अगस्त को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय वचन निभाओ धरना-प्रदर्शन रैली कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन फैक्स किया जाएगा। इसके बाद 5 सितंबर 2019 शिक्षक दिवस के अवसर से भोपाल में वचन निभाओ अनिश्चितकालीन आंदोलन का आगाज किया जाएगा। यह तब तक जारी रहेगा जब तक कि सरकार अतिथि शिक्षकों की मुख्य मांगों का निराकरण कर अतिथि शिक्षकों का शोषण करना बंद नहीं कर देती है। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा गया है कि सरकार अपने वचन पत्र में नियमितीकरण की बात कही थी, 3 माह की समयावधि तय की गई थी। सत्ता में आने के बाद 9 माह पूरे होने के बाद भी मांग पूरी नहीं की गई है। अब तो अतिथि शिक्षक भर्ती में भी कार्य अनुभवी अतिथि शिक्षकों को वरीयता नहीं दी जा रही है। समय पर पूरा-पूरा मानदेय का भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। हाल ही में भुगतान किए गए मानदेय में भी आधा अधूरा भुगतान किया गया है। जिससे अतिथि शिक्षक परिवार भारी आर्थिक तंगी का सामना कर रहा है। जिले का हर एक अतिथि शिक्षक कर्ज से डूबा हुआ है। अपील की गई है कि सभी अतिथि शिक्षक अपने अपने विकासखंड में 11 अगस्त को एक दिवसीय वचन निभाओ धरना प्रदर्शन करेंगे। 18 अगस्त को जिला मुख्यालय में एक दिवसीय वचन निभाओ धरना प्रदर्शन रैली तथा वचन निभाओ अनिश्चितकालीन प्रांत व्यापी आंदोलन के लिए 4 सितंबर को भारी संख्या में भोपाल के लिए कूच करेंगे। बैठक में जिला कार्यकारिणी से प्रहलाद झरिया, उदय, राजेश बेंद्रे, अजय बैरागी, राजेंद्र झरिया, रामदयाल झरिया, दुर्गेश नंदा, जागेश पटेल एवं संतोष भांवरे आदि शामिल रहे।
Published on:
05 Aug 2019 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
