22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंडला

Video Story:- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण किया, गर्म कपड़े भी बांटे

नागरिकों के ठण्ड से बचाव

Google source verification

मंडला @ पत्रिका. टाटरी थाना खटिया जिला मण्डला में नक्सल उन्मूलन के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात है नागरिक कार्य योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया को नागरिकों के ठण्ड से बचाव के लिए कपडे जैसे जैकेट, कम्बल, पीआई कोट एवं स्कूल के बच्चों को जैकेट एवं कैप इत्यादि सामान प्रदान किया गया। विकान्त सारंगपाणि कमांडेण्ट 148 वाहिनी सीआरपीएफ मण्डला एवं मनीष कुमार एवं निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व पूर्ण किया गया। डॉ अर्चना सरयाम ने 500 ग्रामीणों के स्वास्थ का निरीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया। इस कार्यकम में दूपसिंह मरकाम सरपंच डोंगरिया कुंवर बिसेन चौकी प्रभारी एवं अधिकारी जवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों के सहयोग से पुलिस चौकी टाटरी के प्रभारी कुंवर बिसेन एवं ग्राम पंचायत डोंगरिया के सरपंच दूपसिंह मरकाम के समक्ष वितरित किया गया।

मंडला @ पत्रिका. टाटरी थाना खटिया जिला मण्डला में नक्सल उन्मूलन के लिए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात है नागरिक कार्य योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया को नागरिकों के ठण्ड से बचाव के लिए कपडे जैसे जैकेट, कम्बल, पीआई कोट एवं स्कूल के बच्चों को जैकेट एवं कैप इत्यादि सामान प्रदान किया गया। विकान्त सारंगपाणि कमांडेण्ट 148 वाहिनी सीआरपीएफ मण्डला एवं मनीष कुमार एवं निरीक्षक अशोक कुमार के नेतृत्व पूर्ण किया गया। डॉ अर्चना सरयाम ने 500 ग्रामीणों के स्वास्थ का निरीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया। इस कार्यकम में दूपसिंह मरकाम सरपंच डोंगरिया कुंवर बिसेन चौकी प्रभारी एवं अधिकारी जवान एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों के सहयोग से पुलिस चौकी टाटरी के प्रभारी कुंवर बिसेन एवं ग्राम पंचायत डोंगरिया के सरपंच दूपसिंह मरकाम के समक्ष वितरित किया गया।