
होम क्वारंटीन युवक ने की आत्महत्या
होम क्वारंटीन युवक ने की आत्महत्या
क्वांरटीन रूम में लगाई फांसी
मृतक के घर पर लगाई गई पर्ची
मंडला। अंजनिया पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम करियागांव निवासी प्रताप भांवरे पिता गंगाराम भांवरे, उम्र 42 वर्ष निवासी करियागांव ने बुधवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अंजनिया पुलिस से मिली जानकरी अनुसार प्रताप भांवरे 11 मई को नागपुर से काम करके वापस लौटा था और 12 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंजनिया में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया था। परीक्षण के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया था। बुधवार को मृतक प्रताप भांवरे का अपनी पत्नी अनीता से विवाद हुआ और शाम 5 बजे अपने क्वारंटीन वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया। विवेचना के बाद जांच शुरु की गई।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का भी बयान दर्ज किया जा रहा है। पतासाजी की जा रही है कि युवक कोरोना को लेकर तो दहशत में नहीं था। अधिकारियों का कहना है कि बयानो ं के बाद ही स्थिति स् पष्ट होगी।
Published on:
14 May 2020 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
