26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्रवाई की तो खनिज माफिया ने माइङ्क्षनग ऑफिसर को दी धमकी

कार्रवाई करने पर घटने के बजाय बढ़ रहा खनिज माफियाओं का खौफ

less than 1 minute read
Google source verification
If action is taken, mineral mafia threatens the mining officer

If action is taken, mineral mafia threatens the mining officer

मंडला. अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची महिला खनिज निरीक्षक के साथ अभद्रता की गई है और निरीक्षक के चालक को माफियाओं ने देख लेने की धमकी दी है। इस संंबंध में खनिज निरीक्षक ने हिरदेनगर पुलिस चौकी में लिखित शिकायत भी की है। मामला हिरदेनगर चौकी क्षेत्र का है जहां रेत का अवैध खनन जोरों पर है। मंगलवार को कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक स्नेेहलता थावरे ने अवैध रेत परिवहन कर रहे तीन टै्रैक्टरों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जब्त किया। बताया गया है कि शासकीय दल को देखकर एक ट्रैक्टर चालक और उसके मालिक ने ट्रैक्टर को नजदीक के खेत में खड़ा कर दिया और रेत खाली कर उसे पैरा से ढंक दिया। जब उस ट्रैक्टर पर खनिज निरीक्षक स्नेहलता ने कार्रवाई की तो वाहन मालिक विवेक चौबे ने अभद्र व्यवहार करते चालक कृष्णा सोनवानी से अपशब्द कहे और जब्त ट्रैक्टर को थाने ले जाने से मना किया।
कलेक्टर को लगाया फोन
निरीक्षक स्नेहलता का कहना है कि विवेक चौबे की अभद्रता पर तत्काल कलेक्टर डॉ जटिया को फोन पर सूचित किया गया और स्थानीय हिरदेनगर पुलिस चौकी प्रभारी को भी सूचना दी गई। चौकी प्रभारी की उपस्थिति में टै्रक्टर को चौकी परिसर में ले जाया गया। निरीक्षक ने अपनी शिकायत में उल्लेख किया है कि विवेक चौबे द्वारा यह तीसरी बार अभद्रता की गई है और शासकीय कार्य में बाधा डाली गई है। इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।