19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुरपन नदी से अवैध रूप से निकाली जा रही रेत

खदानों की नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण जोरों पर है रेत का अवैध कारोबार

less than 1 minute read
Google source verification
सुरपन नदी से अवैध रूप से निकाली जा रही रेत

सुरपन नदी से अवैध रूप से निकाली जा रही रेत

मंडला. जिले में न तो रेत चोरी पूरी तरह रोकी जा रही है न ही खनिज विभाग सभी रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया को पूरा करा पा रहा है। मंडला-नैनपुर समूह की 09 रेत खदानों की निविदा प्रक्रिया पहली बार में तकनीकि कारण बताकर स्थगित कर दी गई इसके बाद दूसरे प्रयास में मंडला-नैनपुर की रेत खदान की निविदा प्रक्रिया तो पूरी कर ली गई लेकिन घुघरी और बिछिया समूह अंतर्गत आने वाली 13 खदानों की नीलामी प्रक्रिया को पूरा कराने में विभाग एड़ी चोटी का जोर तो लगा रहा है लेकिन सफलता मिलती नजर नहीं आ रही है।

एक ओर खनिज विभाग सभी रेत खदानों की नीलामी नहीं करा पा रहा है तो वहीं रेत कारोबारी जमकर चांदी काट रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इस काम में क्षेत्रीय पुलिस से लेकर राजस्व अमला पूरा सहयोग करते नजर आ रहा है जिस कारण रेत कारोबारी जोर-शोर से अवैध उत्खनन में लगे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जिस तरह दिन दहाड़े नदियों से रेत ट्रेक्टरों में भरकर बेची जा रही है उससे लगता है कारोबारियों में विभागीय अधिकारियों का कोई खौफ नहीं रह गया है।

ठेकेदार नहीं आ रहे सामने

घुघरी, बिछिया समूह की रेत खदानों की नीलामी प्रक्रिया तीन बार कराई जा चुकी है लेकिन इन खदानों को लेने के लिए कोई ठेकेदार ही सामने नहीं आ रहे हैं जिसका बड़ा कारण इन खदानों में रेत की कमी होना बताया जा रहा है साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि घुघरी और बिछिया खदानों से रेत की सप्लाई महंगी साबित होती है। खनिज अधिकारी ने बताया कि एक सप्ताह में पुन: निविदा प्रक्रिया कराई जाएगी।