18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चल समारोह के साथ देवी मंदिरों में स्थापित जवारे का किया जा रहा विसर्जन

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नवरात्र पर्व

2 min read
Google source verification
चल समारोह के साथ देवी मंदिरों में स्थापित जवारे का किया जा रहा विसर्जन

चल समारोह के साथ देवी मंदिरों में स्थापित जवारे का किया जा रहा विसर्जन

मंडला/बबलिया. नवमीं तिथि से जवारे विसर्जन का दौर शुरू हो गया है। जो कुछ दिन जारी रहेगा। कुछ लोग पंचमी तिथि तक जवारे स्थापित करते हैं। जो नौ दिन पूरे होने पर विसर्जन करेंगे। शुक्रवार को विभिन्न मंदिरों व घरों में स्थापित जवारे का चल समारोह के साथ विसर्जन किया गया। बबलिया के खेरमाई माता मंदिर में जवारे विसर्जन के लिए चल समारोह निकाला गया। जिसमें केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शामिल हुए। खेरमाई माता मंदिर में 9 दिन जवारे की पूजा अर्चना के बाद बड़े ही विधि विधान से शुक्रवार को जवारे का विसर्जन किया गया। नौ दिन देवी भक्तों का तांता लगा रहा श्रृद्धा भाव से अपने-अपने मन्नत मांगने के लिए कोई कलश तो कोई टोकनी में जवारेे बोये और माता रानी से अपने मनोकामना पूर्ण की। इस माता रानी के नौ दिन सेवा कार्य में ग्राम के भरतसिंह पंडा, राजू भवेदी पंडा उनके सहयोगी कमलेश यादव, अनिल यादव ने साथ रहकर सहयोग दिया। विसर्जन कार्यक्रम में ग्राम के उपसरपंच संजय सोनी, घनश्याम सेन, ग्राम के वरिष्ठ रामलाल कुलस्ते, देवलाल पंद्राम, बोधराम कुलस्ते, नन्हूराम वरकडे़, रमेश वरकडे, लोकसिंह वरकड़े, करमसिंह वरकडे़, शंकरलाल वरकड़े, देवचरण कांशीराम, पंच करमसिंह, माहूसिंह नेताम, रम्मू वरकड़े, सुकाली माण्डवे, मनीष नामदेव, संतोष बर्मन, शिवलाल पंद्राम शामिल हरे। चल समारोह खैरमाई से लेकर बस्ती होते हुए नीचे टोला तलाब पहुंची जहां जवारे का विसर्जन किया गया।

धूमधाम से कलश जवारे का विर्सजन

नैनपुर. नगर के विभिन्न स्थानों में दुर्गा देवी मां के नाम स्वरूपों की पूजा आराधना कर उपासना करने का महापर्व चैत्र नवरात्र का पर्व हवन पूर्णाहुति अर्पण कर कन्या भोजन भंडारा के साथ सम्पन्न कराया गया। माता आदि शक्ति भवानी की विशेष पूजा दुर्गाष्टमी के दिवस पर भोर के समय से माताओं बहनों के द्वारा पूजा आराधना देर रात्रि तक की जाती रही। भक्त महिलाओं युवतियों के द्वारा माता रानी का श्रंगार कर श्रद्धा पूर्वक व्यजनों का भोग लगा गया। नौ दिन की सेवा के बाद कलश एवं ज्वारे का विसर्जन किया गया। इसी तरह वार्ड क्रमाक 11 निवासी चेतराम ठाकुर के निवास स्थान के देवालय में बोए गए ज्वारे एवं स्थापित कलश का विसर्जन धूमधाम से किया गया।

भुआ खेरापति मंदिर में आयोजन

भुआबिछिया. चैत्र नवरात्र के अवसर पर नगर की सभी खैरमाई और देवी मंदिरों में कलश जवारे की स्थापना की जाती हैं, जिनका विसर्जन नवमी से शुरू हो गया है। भुआ खेरमाई खेरापति माता मंदिर में वर्षों से लगातार कलस खप्पर और शीतला माता के जवारे बोए जाते जिन का विसर्जन नवमी के दिन किया गया। दिन में कन्या भोजन और विशाल भंडारा किया गया। उसके बाद रात्रि में भूआ खेरमाई मंदिर में बोए गए 55 कलश, 53 खप्पर, 8 शीतला को लेकर जस गाते, विशाल शोभा यात्रा देर रात 8 बजे के बाद निकाली गई। जिन का विसर्जन राम मंदिर के सामने जलाशय पर किया गया।

इस अवसर पर खैरमाई समिति परिवार के साथ-साथ नगरवासी और दूरदराज से आए श्रद्धालु और भक्तों की भीड़ देखी गई।

नैनपुर।

बबलिया।