
In his own fort, kulaste defeat
मंडला. लोकसभा चुनाव वर्ष 2019 का परिणामों की घोषणा होते ही भाजपाइयों में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि भाजपाई प्रत्याशी एवं सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते इस चुनाव मे 97 हजार 674 वोटों से जीत गए। कुलस्ते को कुल 7 लाख 37 हजार 266 मत प्राप्त हुए जिनमें 1901 विधिमान्य डाक मतपत्र की संख्या शामिल है। उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी कमल सिंह मरावी रहे जिन्हें कुल 6 लाख 39 हजार 592 वोट मिले जिनमें 1220 विधिमान्य डाक मतपत्र शामिल है। भले ही इस चुनाव में जीत कुलस्ते को मिली हो लेकिन इसका पूरा श्रेय जाता है पूरे देश में चली मोदी सूनामी को। पूरे संसदीय क्षेत्र में कुलस्ते के विरोध का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि संसदीय क्षेत्र क्रमांक-14 मंडला में शामिल आठ विधानसभाओं में से कुलस्ते को पांच विधानसभाओं में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, यहां तक कि उनका गढ़ माना जाने वाला और उनके गृह क्षेत्र निवास विधानसभा में भी कुलस्ते हार गए। इन सभी विधानसभाओं में कांग्रेस आगे रही। संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने माना है कि उन्होंने कुलस्ते को नहीं मोदी को चुना है। यही कारण है कि लगातार अपना जनाधार खोते जा रहे कुलस्ते को नकारते हुए भी मतदाताओं ने भाजपा को वोट किया और अंतत: भाजपा जीत गई। यह भी महत्वपूर्ण है कि पूरे प्रदेश में सबसे कम अंतर से जीतने वाले भाजपाई प्रत्याशियों में भी कुलस्ते को शामिल किया गया है। यानि यह सौ फीसदी सच है कि मंडला संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं ने भाजपा को चुना, कुलस्ते को नहीं।
मंडला विस में आगे, बिछिया विस में पीछे
23 मई को घोषित परिणामों के आधार पर, इस लोस चुनाव में तुलनात्मक रूप से भाजपा को मंडला विधानसभा से सर्वाधिक 1 लाख 19 हजार 587 वोट मिले जबकि कांग्रेस को बिछिया विधानसभा से सर्वाधिक 95 हजार 624 वोट मिले। संसदीय क्षेत्र मंडला में आठ विधानसभाएं शामिल हैं, जिनमें मंडला, बिछिया, निवास विधानसभाएं मंंडला जिले में, ङ्क्षडडोरी और शहपुरा विधानसभाएं डिंडोरी जिले में, केवलारी और लखनादौन विधानसभाएं सिवनी जिले में और गोटेगांव विधानसभा नरसिंहपुर जिले में शामिल हैं। इन आठों विधानसभाओं में से पांच में कुलस्ते को हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस इन सभी स्थानों पर तेजी से आगे बढ़ी। यहां तक कि निवास विधानसभा में भी कांग्रेस ने कुलस्ते को 3 हजार 744 वोटों से शिकस्त दी। बिछिया विधानसभा में कांग्रेस को 22 हजार 825 वोटों से सर्वाधिक बढ़त हासिल हुई।
यहां बढ़त में रहे कुलस्ते
कुलस्ते ने मंडला विधानसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 1 लाख 19 हजार 587 वोट हासिल किए, यहां वे 54 हजार 228 वोटों से आगे रहे। इसके अलावा केवलारी विधानसभा से वे 51 हजार 904 वोटों से बढ़त में रहे, यहां उन्हें कुल 1 लाख 14 हजार 923 वोट मिले और गोटेगांव विधानसभा से कुल 95941 वोट लेकर 45736 की बढ़त बनाई। इस तरह उक्त तीनों विधानसभाओं से 1 लाख 51 हजार 868 वोटों की बढ़त ने कुलस्ते को विजयश्री दिला दी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संसदीय क्षेत्र क्रमांक 14 के शेष 8 प्रत्याशियों में भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी चंद्रसिंह कुशराम को कुल 15 हजार 709 जिनमें 2 डाक मतपत्र, सपाक्स पार्टी के प्रत्याशी आरएस परस्ते को कुल 5 हजार 55 जिनमें 2 डाक मतपत्र, स्मार्ट इंडियन पार्टी की प्रत्याशी मनीता मरकाम को कुल 5 हजार 228 जिनमें 3 डाक मतपत्र, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के दादा रामगुलाम उईके को कुल 48 हजार 925 जिनमें 143 डाक मतपत्र, हिन्दुस्तान निर्माण दल के प्रत्याशी संजीव कुमार पंद्राम को कुल 4 हजार 647 जिनमें एक डाक मतपत्र प्राप्त हुए। इसी प्रकार तीन निर्दलीय उम्मीदवार जिनमें अजीत धुर्वे को कुल 5 हजार 208 जिनमें 3 डाक मतपत्र, एडव्होकेट देवसिंह कुमरे को कुल 7 हजार 759 जिनमें 2 डाक मतपत्र तथा भारत सिंह पूसाम को कुल 15 हजार 626 मत प्राप्त हुए जिनमें डाक मतपत्र से शून्य मत शामिल है। इनमें से कोई नहीं अर्थात नोटा विकल्प को कुल 32 हजार 240 मत प्राप्त हुए जिनमें 19 डाक मतपत्र शामिल है। संसदीय क्षेत्र में समाविष्ट सभी 8 विधानसभा के अंतर्गत प्राप्त डाक मतपत्र की कुल संख्या 3 हजार 354 है।
Published on:
25 May 2019 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allमंडला
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
